Man arrested for threatening Salman Khan, Salman Khan Death Threat Update Lawrence Bishnoi Mumbai Police Worli | सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार: कहा था- घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे, परिवार बोला- मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र महज 26 साल है। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।

पुलिस ने पहले नोटिस भेजा फिर हिरासत में लिया

हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के का है। शुरुआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है।

परिवार का दावा- बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है।

14 अप्रैल 2024 की फायरिंग की 2 तस्वीरें

14 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 5 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। CCTV फुटेज में घटनास्थल से भागते हुए बाइक सवार दिखे थे।

14 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 5 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। CCTV फुटेज में घटनास्थल से भागते हुए बाइक सवार दिखे थे।

14 अप्रैल 2024 की फायरिंग के बाद सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया। अपार्टमेंट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई।

14 अप्रैल 2024 की फायरिंग के बाद सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया। अपार्टमेंट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई।

सलमान ने धमकियों पर कहा था- जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे

लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने कुछ समय पहले ही पहली बार चुप्पी तोड़ी। फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में एक्टर ने कहा था-

QuoteImage

भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।

QuoteImage

सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।’

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ

  • 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
  • सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
  • गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।

14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई 4 राउंड फायरिंग

ठीक एक साल पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 7.6 बोर की पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इस समय सलमान खान घर में ही मौजूद थे।

दिल्ली में हुए इवेंट का हिस्सा बने सलमान खान

शनिवार यानी 12 अप्रैल को सलमान खान एक इवेंट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें टाइट सिक्योरिटी में देखा गया। सलमान की सिक्योरिटी टीम के हेड शेरा इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए थे।

पिछले साल नवंबर में सिकंदर की शूटिंग की

सलमान ने धमकियों के बीच अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग की थी। सिक्योरिटी के चलते उनके सेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेट पर आने की इजाजत नहीं थी। सिकंदर 31 मार्च को रिलीज हुई। हालांकि सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले सिकंदर की रिपोर्ट कुछ खास नहीं रही।

इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं।

सलमान खान ने नवंबर 2024 में हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग की थी।

सलमान खान ने नवंबर 2024 में हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग की थी।

—————–

सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने की साजिश थी:शूटर ने पुलिस को बताया- एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर प्लान बदल दिया

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। पूरी खबर पढ़ें..

2. सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59 साल के हो चुके हैं। 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top