Manager vacancy in Vi; Job location MP, Annual salary up to 8 lakhs | प्राइवेट नौकरी: Vi में मैनेजर की वैकेंसी; जॉब लोकेशन एमपी, एनुअल सैलरी 8 लाख तक


  • Hindi News
  • Career
  • Manager Vacancy In Vi; Job Location MP, Annual Salary Up To 8 Lakhs

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के तीसरे सबसे बड़े मोबाइल कम्युनिकेशंस नेटवर्क Vi ने मैनेजर (BSS O&M) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर रहते हुए कैंडिडेट को ‘बेस स्टेशन सब सिस्टम (BSS) फील्ड ऑपरेशन’ का काम करना होगा।

क्वालिफिकेशन :

कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट (BE) होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट्स के पास 5-7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • इसके अलावा नेटवर्क BSS O&M में भी एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।

डिपार्टमेंट या फंक्शन :

टेक्नोलॉजी

रोल एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी:

  • ट्रांसमिशन और BTS (LTE, WCDM, GSM) इक्विपमेंट के ऑपरेशंस और मेंटेनेंस के लिए 24×7 जिम्मेदारी होगी।
  • BSS नेटवर्क एलीमेंट (BTS और माइक्रोवेव) की सुरक्षा और मेंटेनेंस करना होगा।
  • डिफाइंड SLA के अनुसार नेटवर्क अप टाइम बनाए रखना।
  • डिफाइंड SLA के भीतर अलार्म (BTS/MW) को मेंटेन करना।
  • IP वेंडर्स के साथ कॉर्डिनेट करना।
  • BSS नोड्स की क्लस्टर इन्वेंट्री मैनेज करना।
  • नए रोलआउट और नेटवर्क KPI इंप्रूवमेंट के लिए प्रोजेक्ट और ऑप्टमाइजेशन टीमों के साथ कोऑर्डिनेट करना।

जरूरी योग्यताएं :

  • अच्छा कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन स्किल।
  • एरिक्सन इक्विपमेंट, बेस बैंड (5216, 6630) और एरिक्सन MW, VSWR और अलार्म हैंडलिंग और इसके अलावा फॉल्ट रेक्टिफिकेशन का अच्छा नॉलेज हो।
  • प्रोडक्ट नॉलेज और बेहतर रिजल्ट्स देना।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Vi में BSS O&M मैनेजर की एवरेज एनुअल सैलरी 8 लाख है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट के लिए जॉब लोकेशन ग्वालियर, मध्यप्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

वोडाफोन आइडिया या Vi एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। इसके हेडक्वाटर्स मुंबई और गांधीनगर में स्थित हैं। यह एक आल इंडिया इंटीग्रेटेड GSM ऑपरेटर है, जो 2G, 4G, LTE एडवांस्ड, VoLTE, 5G और VoWiFi सेवा प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें….

ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी: जॉब लोकेशन एमपी, 12 लाख तक का पैकेज

ICICI बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर 1 से 10 साल तक के अनुभव वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें....

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top