पुलिस और SDRF ने टूरिस्टों को निकाला।
मंडी पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त अभियान में 4 मील के घने जंगल से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। शनिवार रात को सड़क बंद होने के कारण तीन पंजाब के टूरिस्ट और एक धर्मपुर निवासी पगडंडी के रास्ते पैदल निकल पड़े।
.
कुछ स्थानीय लोगों के पीछे चल रहे ये लोग रास्ता भटक गए। स्थानीय लोग आगे निकल गए और ये चारों जंगल में फंस गए। करीब 6 घंटे जंगल में बिताने के बाद एक टूरिस्ट ने सदर थाना मंडी को फोन कर मदद मांगी। रात 10 बजे सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
डर के मारे पेड़ को पकड़कर बैठे थे दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दो टूरिस्ट की आवाज सुनाई दी। वे डर के मारे एक पेड़ को पकड़कर बैठे थे। पुलिस ने टॉर्च और डंडों की मदद से उन्हें गहरी खाई से बाहर निकाला।bबाकी दो लोगों को पुलिस ने पास के क्षेत्र से रेस्क्यू किया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने मिलकर चारों को सुरक्षित मुख्य सड़क तक पहुंचाया और पानी पिलाया।
चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन टूरिस्ट को मंडी गुरुद्वारा पहुंचाया गया। धर्मपुर निवासी को प्राइवेट वाहन से घर भेजा गया। तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे।