Mandi MP Kangana Ranaut Said- when I offered ticket I asked work for 60-70 days Expect portfolio Himachal | कंगना रनोट बोलीं- सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा: BJP ने टिकट देते वक्त कहा था, बस 60-70 दिन काम है; मैं तो मंत्री बनने की उम्मीद में थी – Mandi (Himachal Pradesh) News


सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने टीवी इंटरव्यू में ये बातें कहीं।

बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली मंडी की सांसद कंगना रनोट फिर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सांसद के तौर पर काम करने में मजा नहीं आ रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने टिकट देते हुए उन्हें कहा थ

.

कंगना ने ईमानदार रहते हुए राजनीति में बने रहने को महंगा शौक बताया। साथ ही कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में उनकी पूरी सैलरी खर्च हो जाती है। कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें आशा थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि उनका योगदान काफी ज्यादा था।

इंटरव्यू में कंगना ने ये बातें कहीं…

  • सांसद बनना काफी डिमांडिंग जॉब: कंगना ने इंटरव्यू में कहा- BJP ने जब मुझे टिकट ऑफर किया था, तब मुझसे कहा था कि आपको सिर्फ 60 से 70 दिन ही काम करना होगा। बाकी के दिन आप अपना काम कर सकती हैं। लेकिन, अब समझ आ रहा है कि यह काफी ‘डिमांडिंग जॉब’ है।
  • ईमानदार रहकर राजनीति करना महंगा शौक: इंटरव्यू में कंगना ने कहा- अगर आप ईमानदार हैं तो फिर राजनीति एक महंगा शौक है। सैलरी का बड़ा हिस्सा कुक और ड्राइवर की सैलरी पर चला जाता है। मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र के जब किसी भी हिस्से में कुछ कर्मचारियों के साथ जाना है और उनके साथ कार से यात्रा करनी है, तो खर्च लाखों में होता है। क्योंकि, हर जगह कम से कम 300 से 400 किलोमीटर दूर है।
  • मंत्री बन सकती थी: मंत्री बनने के सवाल पर कंगना कहती हैं- जैसा मेरा प्रोफाइल है, जिस तरह के पेशे से मैं आती हूं, मैं एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका हूं। मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री भी है। मैंने एक बहुत ही मुश्किल सीट भी जीती है। मेरे योगदान को देखते हुए मुझे लग रहा था कि मैं मंत्री बनूंगी और कोई विभाग मिलेगा। कैबिनेट में कई मंत्री फर्स्ट टाइमर मंत्री हैं।
  • मंडी के पूर्व MP को कंगना का चैलेंज: कंगना ने कहा- सांसद के तौर पर मेरा एक साल आउटस्टैंडिंग (शानदार) रहा है। मैं मंडी के अब तक के सभी पूर्व MP को चैलेंज करती हूं। मेरी अटेंडेंस और लोकसभा में पूछे गए प्रश्न सभी से ज्यादा हैं। मैंने सदन में बिजली, डिजास्टर (मौसम से तबाही) जैसे मसले उठाए हैं।
  • सांसद के तौर पर काम में मजा नहीं आ रहा: कंगना ने कहा- मुझे सांसद के तौर पर अपने काम में मजा नहीं आ रहा, क्योंकि लोग मेरे पास पंचायत स्तर की समस्याओं को लेकर आ रहे हैं।

कंगना कह चुकीं- CM के काम लेकर मेरे पास न आएं इससे पहले कंगना मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कह चुकी हैं कि उनके पास न तो कैबिनेट है और न ही उनके पास अधिकारी हैं। बंजार में कंगना कह चुकी हैं कि मुख्यमंत्री के काम लेकर उनके पास न आएं। ये काम मुख्यमंत्री के करने वाले हैं।

॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

कंगना रनोट बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं:समस्या लेकर पहुंचा बुजुर्ग बोला- आपके पास पावर; MP ने कहा- खट्‌टर से मिलवा दूंगी

हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या लेकर पहुंचा। इस पर कंगना ने बुजुर्ग से कहा कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, सुक्खू जी हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top