Model Harassed at Gurugram’s Rajiv Chowk, Accused Filmed in Indecent Act | गुरुग्राम में दिनदहाड़े मॉडल के सामने अश्लील हरकत: बोली- कैब का वेट कर रही थी, युवक ने पेंट की जिप खोली; VIDEO जारी किया – gurugram News

[ad_1]

मॉडल के इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक ने मॉडल के सामने अश्लील हरकत की। युवक ने मॉडल के सामने पैंट की जिप खोली और अश्लील हरकत करने लगा। पूरी घटना को मॉडल ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

.

मॉडल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया और लिखा- यही वो हकीकत है, जिसका सामना औरतें हर रोज करती हैं। इसे रोकना जरूरी है। मॉडल ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली।

हालांकि बाद में मॉडल ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी, जिस पर थाना सिविल लाइन में FIR दर्ज कर ली गई है। बुधवार को मॉडल ने थाने में पहुंचकर अपने बयान भी दर्ज करवाए।

मॉडल ने सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो शेयर की है।

मॉडल ने सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो शेयर की है।

मॉडल ने बताईं घटना से जुड़ीं 5 अहम बातें

  • राजीव चौक बस स्टॉप पर युवक ने की अश्लील हरकत: वीडियो में मॉडल ने कहा कि वह जयपुर से गुरुग्राम आई थीं और राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थीं। तभी एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा और फिर पैंट की जिप खोलकर उनके सामने अश्लील हरकत करने लगा।
  • कैब ड्राइवर ने कॉल नहीं उठाया, दूसरी कैब से घर लौटी: मॉडल ने कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई, वह कैब का इंतजार कर रही थीं। कैब ड्राइवर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मजबूरी में दूसरी कैब बुलानी पड़ी।
  • लोगों ने कहा चिल्लाना चाहिए था, पर डर और सदमे में थीं: मॉडल ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोगों ने कहा कि मुझे युवक को थप्पड़ मारना चाहिए था या चिल्लाना चाहिए था, लेकिन मैंने कहा कि उस समय लड़की के दिमाग में क्या चलता है, कोई नहीं समझता। मैं बस सुरक्षित रहना चाहती थी।
  • पुलिस को टैग किया, 1090 पर कॉल किया, पर मदद नहीं मिली: मॉडल ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस को टैग कर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला। 1090 (महिला हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद खुद गूगल से नंबर खोजे, तब भी यही जवाब मिला कि FIR के लिए थाने जाना होगा।
  • सरकार और कैब सर्विस ने सेफ्टी की बात की, लेकिन मदद नहीं की: मॉडल ने कहा कि सेफ्टी की बातें तो होती हैं, लेकिन असल में कोई मदद नहीं करता। कैब सर्विस की तरफ से भी कोई कॉल या सपोर्ट नहीं मिला। ड्राइवर ने कॉल तक नहीं उठाया।
मॉडल ने खुद को सोशल मीडिया पर डिजिटल क्रिएटर बताया है।

मॉडल ने खुद को सोशल मीडिया पर डिजिटल क्रिएटर बताया है।

पुलिस बोली- आरोपी युवक की तलाश जारी है थाना सिविल लाइन के SHO कृष्ण ने बताया कि शिकायत मिलते ही FIR दर्ज कर ली गई थी। मॉडल ने थाने में आकर अपने बयान भी दर्ज करवाएं हैं। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

मॉडल का यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 164 वीडियो अपलोड किए हैं।

मॉडल का यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 164 वीडियो अपलोड किए हैं।

इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर, यूट्यूब पर भी एक्टिव मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उसके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। उसके चैनल पर 164 वीडियो अपलोड हैं और 589 सब्सक्राइबर हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top