Model San Rachel commits suicide BY Consuming blood pressure tablet’s overdose | मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या: ब्लड प्रेशर टैबलेट्स का ओवरडोज लिया, एक साल पहले हुई थी शादी, पिता ने पैसे देने से इनकार किया था


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। मॉडल ने एक साल पहले ही शादी की थी। रविवार को वो पिता से मिलने करमनीकुप्पम पहुंची थीं, जहां उन्होंने ब्लड प्रेशर की टेबलेट्स का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। 2022 में मिस पुदुचेरी रह चुकीं रेचल रंगभेद के लिए आवाज उठाने के लिए भी जानी जाती थीं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सैन रेचल ने ब्लड प्रेशर की टैबलेट का ओवरडोज लिया था। उनका परिवार गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था, हालांकि उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होने पर रेचल को JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में ट्रांसफर किया गया था, जहां उनका निधन हो गया।

एफपीजे पुलिस के मुताबिक सैन रेचल आर्थिक तंगी और निजी जिंदगी के प्रेशर से परेशान थीं। जांच में ये भी सामने आया है कि रेचल ने कुछ समय पहले ही करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने कुछ गहने बेचे थे। वो फंड इकट्ठा करना चाहती थीं। रेचल ने फंड बढ़ाने के लिए पिता से भी पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने बेटे की परवरिश का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद रेचल ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने रेचल के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, हालांकि उसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

रेचल का भाई अरुण भी फोटोग्राफर है।

रेचल का भाई अरुण भी फोटोग्राफर है।

बता दें कि 26 साल की सैन रेचल ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडू का खिताब हासिल किया था। इसके बाद वो 2022 में क्वीन ऑफ मद्रास ब्यूटी पेजेंट की विजेता रही थीं। साल 2022 में रेचल ने मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। उन्होंने मिस पुदुचेरी टाइटल हासिल किया था। रेचल फिलहाल एक मॉडलिंग कोच थीं। उन्होंने ग्रूमिंग क्लासेस शुरू की थीं। इसके अलावा वो पेट डॉग्स को रेस्क्यू करने वाला एक पेज भी चलाती थीं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top