Modi will distribute job letters to 51 thousand youth; till now more than 9.73 lakh people have got employment | 16वां रोजगार मेला आज: मोदी 51 हजार युवाओं को जॉब लेटर बांटेगे; अब तक 9.73 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला


  • Hindi News
  • National
  • Modi Will Distribute Job Letters To 51 Thousand Youth; Till Now More Than 9.73 Lakh People Have Got Employment

नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PM मोदी आज 16वें रोजगार मेला में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटेंगे। रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 47 स्थानों पर किया जाएगा।

पिछला रोजगार मेला 26 अप्रैल को आयोजित किया गया था। तब कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था- यह युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें।

प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। अब तक 9.73 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है।

अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top