Mrunal Thakur Birthday Interesting Facts; Salman Khan | Son Of Sardaar2 | मृणाल ठाकुर @33, ट्रेन से कूदकर सुसाइड का ख्याल आया: बॉडी शेमिंग की शिकार हुईं, सलमान की फिल्म से निकाली गईं; बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक छाईं


30 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग और काबिलियत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए यह सफर आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें डिमोटिवेटिंग और नकारात्मक अनुभवों का सामना करना पड़ा था।

उनके लुक को देख कर कहा जाता था कि हीरोइन नहीं बन सकती हैं। ऐसे कमेंट्स सुनकर मृणाल घर पर आकार खूब रोती थीं। कई बार तो उन्होंने ट्रेन से नीचे कूदकर सुसाइड तक करने की सोची। ऐसे समय में मृणाल के घर वालों ने बहुत सहारा दिया।

एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत और समर्पण से अपने स्ट्रगल का समाना किया। उनकी मेहनत रंग लाई और आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं। ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’, ‘जर्सी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मृणाल ने तेलुगु फिल्म ‘सीतारामम’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है।

आज मृणाल के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके करियर और निजी जीवन से जुड़े कुछ और खास किस्से…

मृणाल ठाकुर के जीवन से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं

मृणाल ठाकुर के पेरेंट्स चाहते थे कि वे डेंटिस्ट बनें और मृणाल ने इसका टेस्ट भी पास कर लिया था। हालांकि बाद में अपने पिता से परमिशन लेकर मृणाल ने जर्नलिज्म कोर्स में एडमिशन लिया। वो क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं। क्राइम रिपोर्टर बनने की प्रेरणा मृणाल को अपने एक पारिवारिक मित्र मराठी चैनल के न्यूज एंकर से मिली थी। उन्होंने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग की थी।

पेरेंट्स को नहीं पसंद था एक्टिंग में करियर बनाना

पढ़ाई के दौरान ही मृणाल को एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे थे। पहले मृणाल के पेरेंट्स उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे क्योंकि इससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा था। उस समय मृणाल को काम और कॉलेज दोनों संभालना था, लेकिन जब उनकी अटेंडेंस पर इसका असर पड़ा, तो उनके पिता ने उन्हें शो पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा।

पेरेंट्स चाहते थे कि मराठी फिल्में करें

एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर ने कहा था- मैं मराठी हूं तो मेरे मम्मी-पापा चाह रहे थे कि मराठी फिल्मों से शुरुआत करूं। मेरी पहली मराठी फिल्म ‘हैलो नंदन’ रही, इसके बाद मैंने दो और मराठी फिल्मों में काम किया।

मृणाल कहती है कि ‘थ्री इडियट्स’ ने उनका करियर बदल दिया। नहीं तो आज एक्ट्रेस नहीं, किसी क्लिनिक में डेंटिस्ट होतीं।

मृणाल कहती है कि ‘थ्री इडियट्स’ ने उनका करियर बदल दिया। नहीं तो आज एक्ट्रेस नहीं, किसी क्लिनिक में डेंटिस्ट होतीं।

बुलबुल के नाम से घर-घर पहचानी गईं

हिंदी सीरियल में मृणाल ठाकुर की शुरुआत स्टार प्लस के शो ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरियल के बाद से वह बुलबुल के नाम से घर-घर पहचानी गईं। छोटे पर्दे पर सीरियल में काम करने के साथ ही मृणाल ने मराठी सीरियल्स में भी काम किया। इसके अलावा साल 2016 में एक्ट्रेस ने शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया।

नेगेटिव कमेंट्स सुनकर घर पर आकर खूब रोती थीं

हर नए स्ट्रगलिंग कलाकार की तरह मृणाल का सफर भी बॉलीवुड में आसान नहीं रहा। उनके लुक्स को लेकर खूब मजाक उड़ाया जाता था। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने कहा था- जब मैं न्यू कमर थी, तो मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता था। मैं घर पर आकर खूब रोती थी, लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा

मृणाल ठाकुर ने कई बार खुलासा किया है कि उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था- एक बार जब मैं किसी से मिली तो उसने मुझसे कहा, ‘ओह मृणाल, तुम बिल्कुल भी सेक्सी नहीं हो। मैंने उससे पूछा कि क्या वह ‘ कैरेक्टर के बारे में बात कर रहे या मेरे बारे में बोल रहे थे। इस पर उन्होंने कहा कि कैरेक्टर सेक्सी है, लेकिन उन्हें मुझमें ये कहीं नजर नहीं आता। मैंने कहा- सर, एक लुक टेस्ट करें।

गांव की गंवार लड़की कहा गया

मृणाल ठाकुर ने आगे बताया था- लुक टेस्ट के लिए जब एक फोटोग्राफर आया तो मुझे देखते ही मराठी में कहा कि यह गांव की लड़की कौन है? हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी।

फिगर के चलते ‘मटका’ कहकर बुलाया गया

Times Now से बातचीत के दौरान मृणाल ठाकुर ने कहा था- मेरी फिगर के चलते लोग ‘मटका’ कहकर बुलाते थे। सोशल मीडिया पर मेरी बॉडी और लुक पर भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। मेरे कर्वी फिगर के लिए ट्रोल्स किया जाता था।

लोकल ट्रेन और बस से सफर करती थीं

स्ट्रगल के दिनों में मृणाल मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने कहा था- उन दिनों मैं टाउन में रहती थी। अंधेरी आने के लिए टाउन से वडाला लोकल ट्रेन से आती और वहां से ट्रेन बदलकर अंधेरी और फिर अंधेरी स्टेशन से बस पकड़ कर इनफिनिटी मॉल आती थी। सारे ऑडिशन अंधेरी में ही होते थे। मैं इनफिनिटी मॉल पहुंचकर इसके बाथरूम में ड्रेस चेंज करती थी, उसके बाद ऑडिशन के लिए जाती थी।

ट्रेन से कूदकर सुसाइड के ख्याल आते थे

रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने कहा था- लोकल ट्रेन में गेट के पास खड़े होकर सफर करती थी। एक समय ऐसा भी था जब काम न मिलने की वजह से मन में ख्याल आता था कि ट्रेन से कूदकर सुसाइड कर लूं। मुझे पता था कि वैसा करना सही नहीं है, लेकिन जब आप हिम्मत हार जाते हैं तो ऐसे ख्याल बार-बार मन में आते हैं। मेरा यही कहना है कि धैर्य ही आपका सबसे बड़ा साथी है और यही आपके काम भी आता है।’

‘लव सोनिया’ से करियर में टर्निंग पॉइंट

मृणाल ठाकुर के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब साल 2018 में उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन की। इस फिल्म से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शुरुआत की। फिल्म लव सोनिया में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो अपनी बहन की तलाश में शहर आती है और वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती है। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को सभी की सराहना मिली थी। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है।

फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के दौरान 'बिग बॉस 15' में गई थीं मृणाल

फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के दौरान ‘बिग बॉस 15’ में गई थीं मृणाल

सलमान की फिल्म से बाहर हुईं

फिल्म ‘सुल्तान’ में पहले अनुष्का शर्मा की जगह मृणाल ठाकुर को कास्ट किया जाना था। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने किया था कि फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए पहले मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया गया था। ‘बिग बॉस 15’ में जब मृणाल अपनी एक फिल्म प्रमोट करने उनके शो में पहुंची थी, तब सलमान ने उस एपिसोड में उनकी खूब तारीफ की थी।

सलमान ने कहा था- मैं आपको मृणाल के बारे में एक दिलचस्प बात बताने वाला हूं। दरअसल ‘सुल्तान’ की असली स्टार ये ही थीं। ये मुझसे मिलने के लिए फॉर्म हाउस पर भी आई थीं। इन्हें अली अब्बास जफर लेकर आए थे, लेकिन दिक्कत ये थी कि उस वक्त ये पहलवान जैसी नहीं लग रही थीं। भले ही ये वो फिल्म न कर पाई, लेकिन मैं जानता था कि मृणाल आगे जाकर बहुत अच्छे किरदार निभाएंगी।

पेरेंट्स की वजह से कई फिल्में ठुकराईं

iDiva को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि इंटिमेट सीन्स की वजह से उन्होंने कई फिल्में ठुकरा दी थीं क्योंकि पेरेंट्स इसके खिलाफ थे। उन्होंने कहा था मैं डर जाती थी और किसी भी फिल्म को न कह देती थी, लेकिन मैं कब तक न कह सकती थी? एक समय आया कि मुझे पेरेंट्स से बात करनी पड़ी। मैंने पापा से कहा- पापा, मैं हर फिल्म नहीं छोड़ सकती हूं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है, ये मेरी भी पसंद नहीं है।

मृणाल की कांस फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें देखकर लोगों ने कहा था कि सरकार को इनकी सुंदरता पर टैक्स लगाना चाहिए।

मृणाल की कांस फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें देखकर लोगों ने कहा था कि सरकार को इनकी सुंदरता पर टैक्स लगाना चाहिए।

कहानी के हिसाब से इंटिमेट सीन्स जरूरी

मृणाल ने आगे बताया था कि एक वक्त के बाद उन्होंने ये फैसला कर लिया था कि वे किसी फिल्म को इसलिए न नहीं करेंगी क्योंकि उसमें किसिंग सीन है। उन्हें वो करना पड़ेगा जो स्क्रिप्ट के हिसाब से जरूरी होगा।

मृणाल ठाकुर को छोड़ स्टारकिड की तरफ दौड़ी मीडिया

मृणाल ठाकुर मानती हैं कि नेपोटिज्म की वजह से पहचान बनाना मुश्किल रहा है, लेकिन वह इसकी जिम्मेदार स्टार किड्स को नहीं मानती हैं। मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान 2019 का 21वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि इंटरव्यू में मीडिया ने उन्हें इग्नोर कर दिया था।

पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था- उस वक्त मैंने क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता था। मीडिया सामने थी, लेकिन फिर वो इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर जान्हवी कपूर की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने भी एक अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था। नेपोटिज्म में स्टार किड्स की गलती नहीं है, बल्कि दर्शकों और मीडिया की गलती है। हम सब यह जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है।

आज रिलीज हुई मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’

सन ऑफ सरदार 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ही रवि किशन, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, मुकुल देव, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म को लेकर मृणाल ठाकुर काफी उत्साहित हैं।

———————————————–

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

संजय दत्त @66, 308 से ज्यादा अफेयर का दावा:तीन शादियां, खलनायक बनकर इंडस्ट्री में राज किया; क्या रेखा लगाती हैं इनके नाम का सिंदूर

29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। बतौर बाल कलाकार अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त ने तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

नाम, काम, प्यार, विवाद संजय दत्त के जीवन के अहम पहलू रहे हैं। उन्हीं में से उनके जीवन के एक खास पहलू प्यार को आज उनके जन्मदिन पर करीब से जानने की कोशिश करेंगे। कभी संजय के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। बताया जाता है कि उनके 308 से ज्यादा लड़कियों से अफेयर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top