51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर शाहरुख खान को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने की खबर उनके फैंस के लिए खास रही, लेकिन कुछ लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाए, जिसके बाद अब शाहरुख के सपोर्ट में एक्टर मुकेश खन्ना उतरे हैं।
मुकेश खन्ना ने IANS से बात करते हुए कहा,

यह कहना भी राजनीतिक है कि अवॉर्ड किसी साउथ एक्टर को मिलना चाहिए था। लोग कह रहे हैं कि उन्हें यह अवॉर्ड ‘जवान’ के लिए नहीं बल्कि ‘स्वदेश’ के लिए मिलना चाहिए था, लेकिन याद रखना चाहिए कि ए.आर. रहमान को भी ऑस्कर ‘जय हो’ के लिए मिला था, न कि उनके पहले के शानदार गानों के लिए।

मुकेश खन्ना ने 1995 की फिल्म ‘गुड्डू’ में शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी।
मुकेश खन्ना ने आगे यह भी कहा कि शाहरुख पिछले 40 सालों से मेहनत कर रहे हैं। तो अगर अब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है तो इसमें क्या गलत है?
एक्ट्रेस उर्वशी ने नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाए थे
बता दें कि साउथ एक्ट्रेस उर्वशी को ‘उल्लोजुक्कु’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। उर्वशी ने नेशनल अवॉर्ड पर सवाल भी उठाए।

उर्वशी मुख्य रूप से मलयालम और तमिल फिल्मों में काम करती हैं।
एशियानेट न्यूज से बातचीत में उन्होंने पूछा कि शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर चुनने के लिए क्या पैमाने थे? और विजयराघवन को सपोर्टिंग एक्टर क्यों चुना गया?
71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से अवॉर्ड दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत को ’12th फेल’ के लिए अवॉर्ड मिला है। ‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी।

इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। वहीं, विक्रांत की फिल्म बायोग्राफिकल ड्रामा थी। ये फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी वाइफ आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित थी।
पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि नमस्कार और आदाब। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि मैं इस समय कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।

शाहरुख ने ये भी कहा था कि ये अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी और सबके प्यार का मैं आभारी हूं। भारत सरकार का इस सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया। अंत में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि सभी चीयर्स के लिए, आंसुओं के लिए और अपने स्क्रॉलिंग को मुझे देखने के लिए रोकने के लिए शुक्रिया।