[ad_1]
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साल 2006 में मुंबई लोकल ट्रेन में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के 12 आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया है। हालांकि इनमें से एक आरोपी की 2021 में कोविड के दौरान मौत हो गई थी। कोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन यानी सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ केस साबित करने में नाकाम रहे हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि आरोपियों ने अपराध किया है, इसलिए उन्हें बरी किया जाता है।
हाईकोर्ट का यह फैसला घटना के 19 साल बाद आया है। 11 जुलाई 2006 को मुंबई के वेस्टर्न सबर्बन ट्रेनों में 11 मिनट में सात ब्लास्ट हुए थे। बमों को प्रेशर कुकर में रखा गया था। इसमें 189 पैसेंजर की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे।
पार्ट 1: ब्लास्ट के बाद मंजर

ट्रेन में ब्लास्ट के बाद उसके डिब्बों के टुकड़े दूर तक बिखर गए थे।

सभी धमाके फर्स्ट क्लास कोचों में हुए थे। हादसे शाम के समय हुए जब लोग ऑफिस से घर लौट रहे थे।

धमका इतना तेज था कि ट्रेन के एक कोच की छत भी उड़ गई।
पार्ट 2: घायल पैसेंजर का रेस्क्यू

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले घायलों का रेस्क्यू किया। ट्रेन के टुकड़ों के बीच से घायलों को निकाला गया।

ट्रेन में सवार पैसेंजर ब्लास्ट के बाद घायल हुए। एक शख्स के सिर पर चोट लगी।

राहत-बचाव की टीम ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा।

आसपास के लोग भी पैसेंजर्स को बचाने घटनास्थल पर पहुंचे।

ये ब्लास्ट खार, बांद्रा, जोगेश्वरी, माहिम, बोरीवली, माटुंगा और मीरा-भायंदर रेलवे स्टेशनों के पास हुए थे।
पार्ट 3: हादसे की जांच-पड़ताल



[ad_2]
Source link