Mumbai Airport Runway Video; Air India Kochi Flight | Rainfall | मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; इंजन को नुकसान, 3 टायर फटे

[ad_1]

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हादसे में एअर इंडिया प्लेन के दाहिने इंजन का नैसेल क्षतिग्रस्त हो गया। यह रनवे के फिसलने के दौरान जमीन के संपर्क में आया था। - Dainik Bhaskar

हादसे में एअर इंडिया प्लेन के दाहिने इंजन का नैसेल क्षतिग्रस्त हो गया। यह रनवे के फिसलने के दौरान जमीन के संपर्क में आया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया।

ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ। तस्वीरों में दिखा कि विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। इस दौरान विमान के तीन टायर फट गए।

एअर इंडिया ने बताया कि हादसे में किसी पैसेंजर्स या क्रू मेंबर्स को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे, 09/27 क्षतिग्रस्त हुआ है। रनवे पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है। रनवे किनारे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं।

हादसे में क्षतिग्रस्त विमान की तस्वीरें…

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाहिने इंजन के फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा है।

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाहिने इंजन के फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा है।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

विमान के पिछले हिस्से में घास और कीचड़ चिपका हुआ दिखा।

विमान के पिछले हिस्से में घास और कीचड़ चिपका हुआ दिखा।

DGCA की टीम जांच के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मामले की जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है। एअर इंडिया के अनुसार, विमान की जांच जारी है। दोनों पायलटों को हटा दिया गया है और इस घटना के कारणों की जांच जारी है।

मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन्स चालू रखने के लिए दूसरा रनवे, 14/32 शुरू कर दिया गया है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है। यहां पर दो रनवे हैं।

मुंबई में रातभर की बारिश में सड़कें डूबीं मुंबई में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक भारी बारिश हुई। रातभर की बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण मुंबई के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही भी काफी धीमी हो गई।

बीएमसी के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक, पिछले 24 घंटों के दौरान, मुंबई में औसतन 23.45 मिमी बारिश दर्ज की गई। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट मुंबई में 36.42 मिमी और वेस्ट मुंबई में 50.02 मिमी बारिश हुई।

मुंबई में सोमवार को बारिश के कारण सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया।

मुंबई में सोमवार को बारिश के कारण सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया।

जलमग्न सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा।

जलमग्न सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा।

2023 में बिजनेस जेट रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार पहले भी रनवे से विमान के फिसलने की घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर 2023 में विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट लीयरजेट 45 VT-DBL भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से फिसल गया था।

हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया था। विमान में सवार दो पायलटों समेत आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा भी मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 पर हुआ था। लैंडिंग के दौरान विमान घूम गया और बगल की घास पर चल गया था। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने में कई घंटे लग गए थे।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।

………………………………….

प्लेन के रनवे से फिसलने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

बोस्टन एयरपोर्ट पर जेटब्लू विमान रनवे से फिसला; प्लेन के मुड़ते वक्त हुआ हादसा

अमेरिका के बोस्टन शहर में बोस्टन लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जेटब्लू की फ्लाइट 312 रनवे से फिसलकर घास वाले इलाके में चली गई। जेटब्लू की यह फ्लाइट शिकागो ओ’हेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोस्टन आ रही थी। विमान के रनवे से मुड़ते वक्त यह हादसा हुआ। पैसेंजर्स को सीढ़ियों के जरिए विमान से उतारा गया। पूरी खबर पढ़ें…

लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर पलटा ट्रेनी विमान, घटना छिपाने के लिए कर्मचारियों ने तिरपाल से ढंका

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा में मेस्को एरोस्पेस कंपनी की हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान फिसलकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान पहले बायीं ओर झुका और फिर तेजी से पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top