19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी बीच डायरेक्टर ने कहा है कि वह गजनी के सीक्वल पर भी काम करने की सोच रह हैं। मुरुगदास ने तमिल फिल्म गजनी के हिंदी वर्जन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
गजनी 2 के लिए मुरुगदास के पास है बेसिक आइडिया
ए. आर. मुरुगदास ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘गजनी 2 पर काम करने के लिए सोच रहे हैं। हमारे दिमाग में कुछ है और हम बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम इसे बना सकते हैं। फिलहाल, मेरे पास एक बेसिक आइडिया है, पूरी स्क्रिप्ट नहीं है। अगर यह बनती है तो इसे तमिल और हिंदी दोनों में बनाया जाएगा।’

फिल्म गजनी साल 2008 में रिलीज हुई थी।
सीक्वल और प्रीक्वल फिल्मों में नई जान डालते हैं- डायरेक्टर
इस दौरान डायरेक्टर ने कहा, ‘हॉलीवुड फिल्मों में अगर किरदार मर भी जाता है तो भी उसे फिर से बनाया जाता है। हमेशा प्रीक्वल की पॉसिबिलिटी बनी रहती है। गजनी में हमने एक ऐसा किरदार बनाया था, जिसकी याददाश्त चली गई थी और वह एक बहुत अमीर आदमी था। इसलिए अगर हम चाहे तो कुछ नया कनेक्शन ला सकते हैं।’ मुरुगदास का कहना है कि सीक्वल और प्रीक्वल फिल्मों में नई जान डालते हैं।
मुरुगदास से पहले पिछले महीने फिल्म गजनी के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने भी आमिर खान के साथ गजनी का दूसरा पार्ट बनाने की इच्छा जाहिर की थी।

मुरुगदास ने तमिल फिल्म गजनी के हिंदी वर्जन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म गजनी की कहानी संजय नाम के एक बिजनेसमैन पर आधारित है। जो अपनी मंगेतर कल्पना की हत्या करने वालों से बदला लेना चाहता है। फिल्म के तमिल और हिंदी दोनों वर्जन में कल्पना की भूमिका असिन ने निभाई है। फिल्म साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म में आमिर खान और असिन नजर आए थे।
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म सिकंदर
वहीं, बात करें डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की तो उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर रिलीज 30 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। इसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन और जतिन सरना भी हैं।