Musk’s school Astra Nova has admissions from all over the world Check Specifications | मस्‍क के स्‍कूल Astra Nova में पूरी दुनिया से एडमिशन: केवल ऑनलाइन होती हैं क्‍लासेज; 1 घंटे क्‍लास की फीस 1.88 लाख

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Musk’s School Astra Nova Has Admissions From All Over The World Check Specifications

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति इलॉन मस्‍क के स्‍पेशल स्‍कूल Astro Nova में पूरी दुनिया के बच्‍चे दाखिला ले सकते हैं। ये स्‍कूल अपनी खास लर्निंग स्‍ट्रैटेजी की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये 10 से 14 साल की उम्र के बच्‍चों के लिए एक एक्‍सपेरिमेंटल स्‍कूल है जो केवल प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस्‍ड है। ये एक ऑनलाइन लेबोरेट्री की तरह है, जहां बच्‍चों को रेगुलर स्‍कूलों की तरह मार्क्‍स नहीं दिए जाते हैं।

मिडिल क्‍लासेज पर फोकस्‍ड है स्‍कूल

स्‍कूल में 10 से 15 साल की उम्र के बच्‍चे पढ़ सकते हैं। Astra Nova का फ्लैगशिप प्रोग्राम 12 से 15 साल बच्‍चों पर फोकस्‍ड है। स्‍कूल में एलजेब्रा, जियोमेट्री और प्री कैलकुलस जैसे सब्‍जेक्‍ट्स पढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा ‘आर्ट ऑफ प्रॉब्‍लम सॉल्विंग’ नाम से स्‍पेशल क्‍लास भी चलाई जाती है। स्‍कूल में हर टर्म का सिलेबस भी अलग होता है। एक क्‍लास की फीस 1.88 लाख रुपए

स्‍कूल की फीस नॉर्मल स्‍कूलों से कहीं ज्‍यादा है। यहां की एक घंटे की क्‍लास की फीस 2200 डॉलर यानी लगभग 1.88 लाख रुपए है। किसी भी स्‍टूडेंट को कम से कम 2 घंटे की क्‍लास के लिए इनरोलमेंट करना जरूरी होता है।

स्‍टूडेंट्स अधिकतम 16 घंटे की क्‍लास ले सकते हैं। इसकी कुल फीस 35,200 डॉलर यानी लगभग 30.20 लाख रुपए होगी।

स्‍कूल में एडमिशन और बाकी हर जानकारी के लिए स्‍कूल की वेबसाइट astranova.org पर विजिट कर सकते हैं।

—————

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते 2 सिल्वर मेडल: MP की महिला कॉन्स्टेबल का कमाल, मां-बहन-पुलिस डिपार्टमेंट को देती हैं जीत का क्रेडिट, जानें पूरी प्रोफाइल

MP पुलिस कॉन्स्टेबल रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स के कराटे इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं। यह इवेंट USA के बिर्मिंघम में हुआ था। पिछले साल इस इवेंट में रीना ने दो गोल्ड मेडल जीते थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top