neil nitin mukesh says katrina kaif had a problem with his skin colour while shooting film New York | नील नितिन मुकेश ने सुनाया फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ का किस्सा: बोले- कटरीना कैफ के साथ हमेशा लड़ाई होती थी, सुना था उन्हें रंग से परेशानी थी


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2009 में आई फिल्म न्यूयॉर्क में कटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश ने साथ काम किया था। हाल ही में नील नितिन मुकेश ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कटरीना और उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत खराब थी। वे दोनों सेट पर हमेशा लड़ते रहते थे। एक्टर के अनुसार, कटरीना को उनके कॉम्प्लेक्शन यानी उनके रंग से दिक्कत थी।

फिल्मीज्ञान से बातचीत में नील नितिन मुकेश ने कहा, ‘सेट पर पहले दिन ही मेरे और कटरीना कैफ के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो गई थी। हमारा पहला सीन शूट हो रहा था। हम हर बात पर लड़ रहे थे। कटरीना मेरी हर बात काट रही थीं और टोक रही थीं। मैं लगातार पूछ रहा था कि आखिर उन्हें दिक्कत क्या है।

कुछ क्रू मेंबर्स ने बताया कि कटरीना को मेरे गोरे रंग से दिक्कत थी। उन्हें मेरे किरदार निभाने के तरीके से भी परेशानी हो रही थी। वो मेरे साथ मजाक भी कर रही थीं। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था। मैं एक इंटेंस फिल्म जॉनी गद्दार करके आया था और वहां ऐसा माहौल नहीं था। न्यूयॉर्क मेरी दूसरी ही फिल्म थी। मैंने डायरेक्टर कबीर खान से बात की। उन्होंने बताया कि मेरी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। इस कैरेक्टर की डिमांड को मैं पूरी कर रहा हूं।’

नील की मानें तो इसके बाद उन्होंने सोचा कि वे इस मुद्दे पर सीधा कटरीना से बात करेंगे। जब उन्होंने कटरीना से बात की, तब कटरीना ने बताया कि वह नील नितिन मुकेश से गुस्सा नहीं थीं, बल्कि नर्वस थीं। क्योंकि न्यू यॉर्क से पहले तक उन्होंने सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही की थीं। यह उनकी पहली सीरियस मूवी थी। इसके बाद कटरीना और नील नितिन मुकेश ने अपने मतभेद सुलझा लिए और उनकी दोस्ती हो गई।

———–

बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें..

सलमान के साथ काम करने पर बोले नील नितिन मुकेश:बताया- मां ने वादा लिया था कि एक दिन सलमान खान के साथ काम करूंगा

नील नितिन मुकेश ने हाल ही में फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने फिल्मों में काम करने से ब्रेक किस कारण लिया। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top