New song ‘Nache Sikandar’ from ‘Sikandar’ released | ‘सिकंदर’ का नया गाना नाचे सिकंदर रिलीज: टाइटल ट्रैक में सलमान के साथ दिख रहा रश्मिका मंदाना का स्वैग


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिंकदर’ का नया गाना नाचे सिकंदर रिलीज हो गया है। गाने की शुरुआत सलमान खान की एंट्री से होती है। गाने में एक्टर का स्वैग भरा हुक स्टेप्स देखने को मिल रहा है, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर है।

नाचे सिकंदर ट्रैक में सलमान खान दमदार डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री दिख रही है। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं। कोरियोग्राफर अहमद खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है।

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने गाने को भव्य दिखाया है। गाने में भव्य सेटअप, शानदार बैकड्रॉप के अलावा तुर्की के खास डांसर्स को शामिल किया गया है। सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के ये डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं।

जैसे ही सिकंदर नाचे शुरू होता है, सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है। इस गाने में जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स और दमदार डांस मूव्स है। गाने को अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

फिल्म के दो गाने हो चुके हैं रिलीज

इससे पहले ‘सिकंदर’ का होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ और ‘मेरी जोहरा जबी’ सामने आया था, जिसे देखकर सलमान खान के फैंस काफी खुश है। दर्शकों को सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी पसंद भी आ रही है।

ईद पर आएगी फिल्म सिकंदर

फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top