Now a young man commits suicide by coming under a truck in Surat | अब सूरत में ट्रक के नीचे आकर युवक का सुसाइड: ट्रक के करीब आने का ही कर रहा था इंतजार, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत

[ad_1]

सूरत6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सुसाइड की यह घटना एक शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। - Dainik Bhaskar

सुसाइड की यह घटना एक शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

गुजरात के सूरत में एक युवक ने बीते सोमवार को सुबह ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया था। युवक सड़क किनारे खड़ा था और जैसे ही ट्रक नजदीक आया तो झपटकर ट्रक के नीचे लेट गया। ट्रक के पिछला पहिया उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

CCTV से पता चला एक्सीडेंट नहीं, सुसाइड का मामला युवक को गंभीर हालत में स्मीमेर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पहले यह एक्सीडेंट का मामला बताया जा रहा था, लेकिन आज इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पता चला कि युवक खुद ही ट्रक के नीचे कूद गया था।

2 जुलाई को अहमदाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था सुसाइड का ठीक ऐसा ही मामला बीती 2 जुलाई को अहमदाबाद में सामने आया था। अहमदाबाद के निकोल इलाके में एक युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया था। युवक एक ढाबे के पास खड़े होकर ट्रक के चलने का ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा। उसके नीचे लेट गया और तीन-चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई।

नीलेश ससुर के साथ कंगारू सर्कल तक आया था।

नीलेश ससुर के साथ कंगारू सर्कल तक आया था।

बहन के घर आया था नीलेश सूरत की पुणागाम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत में सुसाइड करने वाले युवक की पहचान 31 साल के नीलेश वाघमाशी के रूप में हुई है। नीलेश 14 जुलाई को सूरत में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। इसी दौरान कंगारू सर्कल के पास उसने ट्रक के नीचे आकर सुसाइड कर लिया। पुणे पुलिस ने मृतक नीलेश का मोबाइल जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

भाई के साथ कपड़ा कारखाने में काम करता था

मृतक मूल रूप से अमरेली जिले के वडली गांव का रहना वाला है। पिछले कुछ समय से नीलेश का परिवार भी सूरत में रह रहा था। नीलेश के परिवार में माता-पिता और एक भाई है। नीलेश वर्षों से अपने भाई के साथ एक कपड़ा कारखाने में काम कर परिवार की आर्थिक मदद कर रहा था।

ट्रक के करीब आते ही उसके नीचे लेट गया।

ट्रक के करीब आते ही उसके नीचे लेट गया।

ससुर के साथ आया था कंगारू सर्कल तक

नीलेश के ससुर ने बतया कि वह भी नीलेश के बाइक पर सवार थे। दोनों नीलेश के घर जा रहे थे। इसी दौरान कंगारू सर्कल पर नीलेश ने बाइक रोक दी और मुझे मावा लेने भेज दिया। कुछ देर जब मैं वापस आया तो वह घायल था। किसी को नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

मौके पर जमा आसपास के लोग। इस दौरान नीलेश जीवित था।

मौके पर जमा आसपास के लोग। इस दौरान नीलेश जीवित था।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में भी यही सीन देखा जा सकता है कि ससुर को भेजने के बाद नीलेश किसी को फोन करता है और फिर कॉल कट कर मोबाइल जेब में रख लेता है। वह किसी बड़ी गाड़ी के आने का इंतजार करता है।

इसी बीच, जैसे ही एक आइसर ट्रक उसके करीब आता है तो वह टायर के नीचे कूद जाता है। आसपास से लोग दौड़कर उसके पास आते हैं और फोन कर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देते हैं।

2 जुलाई को अहमदाबाद में हुए ऐसे ही सुसाइड की ये खबर भी पढ़ें….

अहमदाबाद में ट्रक के नीचे आकर युवक का सुसाइड:होटल के पास खड़े होकर ट्रक के चलने का ही कर रहा था इंतजार

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक युवक ने बुधवार सुबह ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक ट्रक के पास खड़े होकर उसके चलने का ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा। उसके नीचे लेट गया और तीन-चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top