भुवनेश्वर57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छात्रा ने प्रिंसिपल से मुलाकात के बाद खुद पर केरोसीन छिड़का और आग लगा ली। घटना 12 जुलाई को हुई थी।
ओडिशा के सीएम ने रविवार को भुवनेश्वर AIIMS पहुंचकर आग लगाकर सुसाइड की कोशिश करने वाली फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा से मुलाकात की। वो 90-95 फीसदी झुलसी है। वो ICU वार्ड में वेंटिलेटर पर है।
CM मोहन चरण माझी ने कहा- अगले 24 घंटे बहुत अहम हैं। दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से भी मीटिंग की है। जरूरत पढ़ने पर छात्रा को एयरलिफ्ट किया जाएगा। इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ओडिशा डीजीपी को मामले में खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। दरअसल, बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी समीर कुमार साहू पर पीड़ित छात्रा समेत दूसरी छात्राओं के मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप हैं।
पुलिस ने साहू को गिरफ्तार किया है। वो छात्राओं से सेक्सुअल फेवर मांगता था। छात्रा आरोपी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन के एक्शन नहीं लेने से नाराज थी। उसने खुद को आग लगाने से पहले कॉलेज प्रिंसिपल से भी चर्चा की थी।

आरोपी HOD समीर कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
5 तस्वीरों में पूरी घटना…

छात्रा खुद पर केरोसीन छिड़क कर आग लगाकर कॉलेज में दौड़ लगाती है।

उसके पीछे कुछ लोग दौड़ते हैं और आग बुझाने की कोशिश करते हैं।

लपटों में घिरी लड़की कैंपस में दौड़ लगाती है। लोग उसके पीछ भागते हैं।

पीड़ित छात्रा और आग बुझाने के दौरान झुलसे छात्र को बालेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में लड़की को भुवनेश्वर रेफर किया गया।

छात्रा को बचाने के दौरान दूसरा छात्र झुलस गया। उसके चेहरे और हाथ के पंजों में घाव हुए।
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
ओडिशा के शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा- पीड़ित छात्रा के इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है। टीम बालासोर के लिए रवाना हुआ है। पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की है।
उन्होंने कहा कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया है।
नवीन पटनायक बोले- शिकायत के बाद छात्रा को न्याय नहीं मिला

मामले पर ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक ने X पोस्ट में कहा- घटना से ये बात सामने आई है कि बार-बार शिकायत के बाद छात्रा को न्याय नहीं मिला। 1 जुलाई को पीड़ित ने सोशल मीडिया पर भी अपने शिकायत रखी थी, लेकिन एक्शन नहीं लिया गया। वो महीने से पीड़ित थी। कॉलेज प्रिंसिपल, केंद्रीय मंत्री, ओडिशा CM से शिकायत के बाद उसे न्याय नहीं मिला। राज्यपाल हरि बाबू कभमपति छात्रा को न्याय दिलाएं।
प्रिंसिपल से शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई
दरअसल, फकीर मोहन कॉलेज में बीएड सेकेंड ईयर की कुछ छात्राओं ने इंटीग्रेटेड बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी समीर कुमार साहू के खिलाफ प्रिंसिपल से शिकायत की थी। कहा था कि एचओडी उनका मानसिक शोषण करता है।
एक छात्रा ने यहां तक कहा कि एचओडी ने उससे फिजिकल होने काे भी कहा था। एचओडी के खिलाफ पहले भी शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया था।
प्रिंसिपल बोले- छात्रा मिलने आई, फिर उसने आग लगा ली
घटना पर कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष ने कहा- 30 जून को मेरे पास एचओडी समीर कुमार साहू के खिलाफ शिकायत आई थी। कुछ छात्राओं ने बताया कि समीर कुमार साहू उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
एक लड़की ने यहां तक कहा था कि गार्डन के पास शिक्षक ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। उसी दिन छात्रों ने घेराव किया था और पुलिस को बुलाया गया था।
प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रों की मांग पर हमने इंटरनल कम्प्लेंट कमेटी बनाई थी। इसमें सीनियर महिला टीचर, प्रतिनिधि और कुछ बाहरी सदस्य थे। कमेटी ने 7 दिन में रिपोर्ट दी थी। हालांकि कुछ छात्र तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
आज छात्रा मुझसे मिलने आई, मैंने 20 मिनट तक उसे समझाया, लेकिन वह कहने लगी कि अब और इंतजार नहीं कर सकती और यहां से चली गई। करीब 15-20 मिनट बाद पता चला कि उसने खुद को आग लगा ली है।
सरकार ने प्रिंसिपल को सस्पेंड किया
मामला सामने आने के बाद ओडिशा सरकार ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रिंसिपल घोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सरकार के जारी आदेश में कहा गया है कि प्रिंसिपल घोष बिना अनुमति शहर नहीं छोड़ सकते हैं।
……………….
रेप केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अरुणाचल में रेप-छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने मार डाला: थाने से बाहर लाकर मर्डर, इलाके में कर्फ्यू; लड़कियों के पेट दर्द की शिकायत से खुलासा

अरुणाचल प्रदेश की लोअर दिबांग घाटी में 11 जुलाई को असम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया है। युवक पर हॉस्टल में रह रहीं नाबालिग लड़कियों के रेप और यौन शोषण का आरोप था। पूरी खबर पढ़ें…