One month after Shefali Jariwala’s death, parag tyagi share emotional post from pet dog simba | शेफाली जरीवाला के निधन के एक महीने: पति पराग ने भावुक होकर पालतु डॉग की तरफ से लिखा- सिंबा तुम्हारी मौजूदगी का एहसास कर सकता है

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। आज एक्ट्रेस के निधन के एक महीने पूरे हो चुके हैं, जिस पर उनके पति पराग त्यागी ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है। पराग ने बताया है कि शेफाली अपने पालतु डॉग सिंबा को बेटा मानती थीं और उससे काफी प्यार करती थीं। यही वजह है कि सिंबा शेफाली के न रहने पर भी उनकी मौजूदगी का एहसास कर सकता है।

पराग ने अपने पालतु डॉग सिंबा की तरफ से लिखा है, ‘सिंबा की तरफ से मॉम को। इस दुनिया की सबसे अच्छी मां के लिए। परी (शेफाली) अपने बेबी सिंबा से बहुत प्यार करती है और सिंबा अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करता है। आज पूरे एक महीने हो गए हैं जब सिंबा ने तुम्हें देखा नहीं और फिजिकली छुआ नहीं है, लेकिन वो तुम्हें और उसके आसपास तुम्हारी मौजूदगी का एहसास कर सकता है। वो तुम्हारा प्यार, दुलार और मौजूदगी महसूस कर सकता है। मॉम खुश रहो और ब्लेस्ड रहो। आई लव यू इटरनली। मेरी मां के लिए दुआ करते रहिए। सभी बेहतरीन दोस्तों को बहुत सारा प्यार- सिंबा जरीवाला त्यागी।’

इससे पहले भी पराग त्यागी ने शेफाली के लिए भावुक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने एक्ट्रेस की सिंदूर वाली तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैं शायद तुम्हें अपनी बाहों में नहीं पकड़ पा रहा हूं, लेकिन मैं हर लम्हे, हर मिनट हर दिन, रोज दिल में और आंखों में रखता हूं। ये रील उन सभी बेहतरीन दोस्तों के लिए है, जो वाकई परेशान हैं और सिंबा और मेरे लिए फिक्रमंद हैं। वो लगातार पूछते रहते हैं कि हम कैसे हैं। इसलिए आपके साथ अपने साथ के कुछ मूमेंट्स शेयर कर रहा हूं। और इसी तरह हम तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। परी हमारे चारों ओर है। परी हमारे दिल में है, हमारी सांसों में है, हमारी आत्मा में है, हमारे शरीर की हर कोशिका में है। उससे प्यार करते रहो, उसके लिए प्रार्थना करते रहो। ईश्वर आप सभी का भला करे। परी की ओर से ढेर सारा प्यार।’

बताते चलें कि कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया है। एक्ट्रेस महज 42 साल की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उस रोज एक्ट्रेस ने व्रत रखा था। उन्होंने शाम को खाना खाकर एंटी-एजिंग टेबलेट्स ली थीं, जिसके बाद उनका ब्लड प्रेशर अचानक कम हो गया। फिलहाल एक्ट्रेस की मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top