[ad_1]
- Hindi News
- National
- P Chidambaram Terrorists Remark; Pakistan Operation Sindoor | BJP Congress
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि कैसे पता कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री का यह बयान संसद में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा के कुछ घंटे पहले आया।
चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे (NIA) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। क्या NIA ने आतंकवादियों की पहचान की है। या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे। क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है।’
ऑपरेशन सिंदूर पर आज लोकसभा में 16 घंटे बैठक

विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे बहस की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे। विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प का सीजफायर दावा पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
Source link