33 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
- कॉपी लिंक

ये कहानी है सिंगापुर-पाकिस्तान की सुपरमॉडल फहमीना चौधरी की जो एक नई उम्मीद के साथ पाकिस्तान पहुंची थीं, लेकिन फिर अचानक लापता हो गईं। उनकी किडनैपिंग हुई, जिसके बाद उनकी लाश इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में सड़ी-गली हालत में मिली थी। आज अनसुनी दास्तान के 2 चैप्टर्स में पढ़िए कहानी सुपरमॉडल फहमीना चौधरी की गुमशुदगी, हत्या और तफ्तीश की कहानी-

अक्टूबर 2013 की बात है
सिंगापुर में रहने वालीं मशहूर सुपरमॉडल फहमीना चौधरी काम के सिलसिले में पाकिस्तान आई हुई थीं। वो कराची के एक रईस परिवार से ताल्लुक रखती थीं, हालांकि शादी के बाद वो सिंगापुर में बस चुकी थीं। पिता के निधन के बाद मां नाशीदा तस्कीम अकेले कराची के घर में रहती थीं और फहमीना अक्सर उनसे मिलने आया करती थीं।
अक्टूबर 2013 में उन्होंने तय किया कि वो मां के लिए एक बड़ी जमीन खरीदेंगी और पाकिस्तान में ही एक बड़ी एक्टिंग और फैशन एकेडमी शुरू करेंगी। अक्टूबर के पहले हफ्ते में वो पाकिस्तानी आईं, लेकिन मां के पास कराची जाने के बजाय इस्लामाबाद के ही एक होटल में ठहर गईं। उन्होंने अपनी मां से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि वो इस्लामाबाद से काम खत्म कर एक-दो दिन में उनके पास पहुंचेंगी।

फहमीना चौधरी मौत के समय महज 27 साल की थीं।
10 अक्टूबर को उन्होंने मां से कॉल पर बात की और कहा कि वो एक जमीन देखने जाने वाली हैं। इसके बाद से ही उनका बेटी से संपर्क टूट गया। शाम होते ही फहमीना का नंबर बंद हो गया। मां को लगा कि शायद किसी वजह से मोबाइल बंद हो गया होगा, लेकिन अगली सुबह भी फहमीना ने न कॉल किया और न ही उनका नंबर चालू हुआ।
वो बेटी के लिए फिक्रमंद ही थीं कि अचानक उनके नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उनकी बेटी फहमीना किडनैप हो चुकी है, अगर उसकी सलामती चाहिए तो जल्द से जल्द 2 करोड़ रुपए दिए जाएं। साथ ही ये भी लिखा गया था कि अगर एथॉरिटी को खबर दी तो फहमीना का कत्ल कर दिया जाएगा।
घबराकर फहमीना की मां नाशीदा तुरंत इस्लामाबाद पहुंचीं और पुलिस को इसकी जानकारी दी। ये एक हाईप्रोफाइल मामला था तो पुलिस ने बिना समय गंवाए तहकीकात शुरू कर दी। जांच की शुरुआत फहमीना की लोकेशन से की गई। इस्लामाबाद के कई होटलों में फहमीना के बारे में पता किया गया, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसी बीच उनके कॉल रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट आई। इसके अनुसार, उन्होंने आखिरी कॉल माज वकार को किया था। जब ये बात फहमीना की मां को बताई गई तो उन्होंने पुलिस से कहा कि वो माज को जानती हैं। माज और फहमीना की दोस्ती सिंगापुर से है और वो उन्हें यहां प्रॉपर्टी दिलाने में मदद कर रहा था। उसी के कहने पर मॉडल इस्लामाबाद आई थीं। फहमीना की मां के मुताबिक, उनके पास 4 लाख रुपए के गहने और 1 लाख रुपए कैश थे।
जब पुलिस ने माज की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वो एक प्रॉपर्टी डीलर था। उसकी अक्सर फहमीना से बातचीत होती थी। पुलिस ने बिना समय गंवाए माज की तलाश शुरू कर दी। अगले दिन 13 अक्टूबर को आबपारा पुलिस ने माज की गिरफ्तारी कश्मीर हाईवे के मारगल्ला होटल से की।
पूछताछ में उससे फहमीना से जुड़े सवाल किए गए, लेकिन वो बस यही दोहराता रहा कि वो फहमीना को जानता था और 10 अक्टूबर को उन्हें प्रॉपर्टी दिखाने ले गया था, लेकिन बात नहीं बनी और वो वहां से निकल गईं।
उसके बयानों में पुलिस को कई बातें खटक रही थीं, यही वजह रही कि पुलिस ने उससे इस बार सख्ती से पूछताछ की। इस बार वो टूट गया और गुनाह कबूल कर लिए। पुलिस को लगा कि सुपरमॉडल फहमीना चौधरी की किडनैपिंग की गुत्थी अब सुलझ गई, लेकिन जब माज ने सच्चाई बताई तो हर कोई सिहर उठा। माज ने बताया कि फहमीना अब इस दुनिया में नहीं हैं, वो उनका कत्ल कर चुका है, वो भी उसी दिन, जिस दिन वो गुमशुदा हुई थीं।

फहमीना ने 2012 में मिस इंटरनेशनल का खिताब हासिल किया था।
ये खबर पूरे पाकिस्तान में आग की तरह फैली। अब बस पुलिस को उनकी लाश की तलाश थी। 14 अक्टूबर को माज पुलिस को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके के बानी गाला एरिया के पास कोरांग नदी के किनारे लेकर गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस एक खेत के पास बनी एक खाई तक पहुंचीं, जहां पहुंचते ही सड़न की बू आने लगी।
माज ने वहां पड़े एक कंबल की तरफ इशारा किया, जिसके आसपास मक्खियां और कीड़े थे। अब पुलिस के सामने एक सड़ी हुई लाश थी। माज ने बताया कि इस कत्ल में उसका दोस्त आरिफ महमूद भी शामिल था, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई। अब पुलिस को हत्या का मोटिव जानना था।

माज के इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, उसकी सिंगापुर में फहमीना से मुलाकात हुई थी। माज सिंगापुर के मॉडलिंग से जुड़े हुए कुछ प्रोजेक्ट का हिस्सा था। काम के सिलसिले में हुई मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई थी। एक रोज फहमीना ने उसे बताया कि वो पाकिस्तान में कुछ प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना चाहती हैं और वो यहां फैशन और एक्टिंग एकेडमी शुरू करना चाहती हैं।
माज एक प्रॉपर्टी ब्रोकर था, तो उसने फहमीना को कुछ प्रॉपर्टीज की जानकारी दी। साथ ही उसने ये भी कहा कि फैशन एकेडमी में वो उनके साथ पार्टनरशिप करेगा।
दोनों ने तय किया कि वो अक्टूबर के पहले हफ्ते में इस्लामाबाद जाकर प्रॉपर्टी देखेंगे। माज पहले ही सिंगापुर से इस्लामाबाद पहुंच गया और फिर 10 अक्टूबर को फहमीना यहां पहुंचीं।
माज ने उनका किसी होटल की जगह प्राइवेट गेस्ट हाउस में ठहरने का इंतजाम करवाया था। दोनों ने 10 अक्टूबर की शाम को इस्लामाबाद की प्रॉपर्टी देखी। इससे ठीक पहले फहमीना ने अपनी मां से बात की थी।
माज द्वारा दिखाई गई प्रॉपर्टी की कीमत 2 करोड़ थी, जो फहमीना को खास पसंद नहीं आई थी। अगर ये डील होती तो माज को लाखों मिलते, लेकिन फहमीना ने उसे खरीदने से साफ इनकार कर दिया।
नुकसान होता देख माज भड़क गया, लेकिन उसने ठान ली कि वो किसी भी सूरत में इसकी भरपाई जरूर करेगा। प्रॉपर्टी देखने के बाद फहमीना गेस्ट हाउस पहुंच गईं। कुछ देर बाद उनके पास माज का कॉल आया। उसने कहा कि उसकी पहचान के एक शख्स को एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए मॉडल की जरूरत है और उसने फहमीना का नाम सुझाया है। फहमीना पाकिस्तान में ही थीं, तो उन्होंने सोचा कि अगर काम मिल जाए तो क्या हर्ज है। उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।
बातचीत में ही तय हुआ कि माज आज ही फहमीना की मुलाकात उस शख्स से करवाएगा। माज ने अपने एक दोस्त के साथ जाकर फहमीना को पिक किया और इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में ले गया। कुछ ही देर में फहमीना को माज पर शक होने लगा तो वो सवाल करने लगीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
दोनों ने कार में ही फहमीना की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर उनकी लाश ठिकाने लगाई। कत्ल के बाद दोनों ने फहमीना के मोबाइल से मां का नंबर निकाला और किडनैपिंग की कहानी बनाकर फिरोती की मांग की।
माज के कबूलनामे के बाद पुलिस ने जल्द ही वो कार भी ढूंढ निकाली, जिसका इस्तेमाल इस कत्ल में हुआ था। साथ ही माज के दोस्त आसिफ महमूद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कातिल को दी गई सजा-ए-मौत
फहमीना चौधरी हत्याकांड का मामला 3 साल तक पाकिस्तान में चला। आखिरकार साल 2016 में पाकिस्तानी कोर्ट ने माज वकार को कत्ल करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई। वहीं उसका साथ देने वाले दोस्त आसिफ महमूद के लिए उम्रकैद की सजा मुकर्रर की गई। साथ ही दोनों पर 3-3 लाख रुपए का फाइन भी लगाया गया।
कौन थीं फहमीना चौधरी?
फहमीना चौधरी कराची, पाकिस्तान के एक रईस खानदान से ताल्लुक रखती थीं। महज 18 साल की उम्र में फहमीना की शादी सिंगापुर के एक बिजनेसमैन से हुई थी। शादी के बाद फहमीना सिंगापुर में बस गईं, जहां उन्हें दो बच्चे हुए थे। वो एक बैंक में जॉब करने लगीं। इसी दौरान उन्हें अपनी एक रिश्तेदार के लिए चैरिटी फंक्शन में काम करने का मौका मिला।
चैरिटी फंक्शन में ही फहमीना के लुक से इम्प्रेस होकर कुछ लोगों ने उन्हें मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स ऑफर कर दिए। शुरुआत में उन्होंने शौकिया तौर पर मॉडलिंग की, लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम मॉडलिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्हें छोटे-मोटे टीवी शोज में भी काम मिलने लगा था।
2012 में फहमीना ने मिसेज एशिया इंटरनेशनल में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने इस पेजेंट में जीत हासिल की थी। इसके अलावा वो पाकिस्तान में ट्रांसपेरेंसी क्वीन इंटरनेशनल, मिस पर्सनैलिटी क्वीन और मिस चैरिटी के टाइटल्स भी हासिल कर चुकी थीं। उन्हें असल पहचान सिंगापुर फैशन वीक से मिली थी। वो पाकिस्तान और इंडियन शोज के लिए भी रैंपवॉक करती थीं। उन्होंने इंडिया में भी कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए थे।
2013 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस ऑनरेबल अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्हें सिंगापुर एक्सीलेंस अवॉर्ड में भी नॉमिनेशन मिला था।