- Hindi News
- National
- Pakistan Pahalgam Attack Terrorist; Voter ID GPS Data Proof | Operation Mahadev
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

सुरक्षाबलों ने 28 जुलाई को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।
ऑपरेशन महादेव में 28 जुलाई को मारे गए तीन आतंकी लोकल नहीं, पाकिस्तानी थे। इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों ने सबूतों के आधार पर की है। आतंकी और एनकाउंटर साइट से मिले 6 सबूत से स्पष्ट हुआ है कि वे पाकिस्तान से थे।
एनकाउंटर साइट से सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर ID समेत अन्य सबूत मिले थे। सुरक्षा एजेंसी ने इन सबूतों को पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) से मैच किया।
सबूत के तौर पर मिले वोटर आईडी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी डिटेल्स से मैच हुए हैं। इनमें सैटेलाइट फोन और जीपीएस डेटा भी शामिल है। अधिकारी ने कहा- ये सबूत आतंकवादियों की पाकिस्तानी नागरिकता साबित करते हैं।

ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकियों की फोटो।
आतंकियों के पाकिस्तानी होने से 6 सबूत मैच…
- पाकिस्तान के नेशनल डाटाबेस से जुड़े बायोमेट्रिक रिकॉर्ड ((फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान, पारिवारिक जानकारी)
- पाकिस्तान चुनाव आयोग की वोटर आईडी स्लिप (लाहौर और गुजरांवाला की वोटर लिस्ट से मेल खाती हैं)
- सेटेलाइट फोन (आतंकियों के कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जानकारी मिली)
- पाकिस्तान में बनी चॉकलेट के रैपर (मई 2024 में मुजफ्फराबाद (पाक अधिकृत कश्मीर) भेजे गए थे)
- पहलगाम हमले के दौरान चली गोलियों के खोखे (एनकाउंटर के बाद बरामद राइफलों से मेल खाते हैं)
- एक खून से सनी शर्ट से निकले DNA (उन तीनों आतंकियों के DNA से मेल खाते हैं)
ऑपरेशन महादेव- पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी मारे थे
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में 28 जुलाई को को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल था।
सेना ने यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की थी। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई थी। जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल था। आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
लोकसभा में शाह ने बताया था- पहलगाम के आतंकी मारे गए

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी थी।
एनकाउंटर के अगले दिन 29 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि जिन आतंकियों ने पहलगाम के बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा था, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया था।
शाह ने बताया, ‘इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की।’ पूरी खबर पढ़ें…


पहलगाम आतंकी हमले को ग्राफिक्स में समझिए…
