Panipat Youth Entry Bollywood Film Zora Meet CM Saini News Update | पानीपत के युवक की बॉलीवुड में एंट्री: 8 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म ‘जोरा’, चंडीगढ़ में सीएम सैनी से मिले – Samalkha News



फिल्म “जोरा” में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे रविन्द्र कुहाड। 30 जुलाई को सीएम से मुलाकात की।

पानीपत के रविन्द्र कुहाड अब बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है। समालखा के रविन्द्र कुहाड जाने माने निर्देशक राजीव राय के निर्देशन में बनी हिन्दी फिल्म “जोरा” में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।

.

रविंद्र कुहाड की मुख्य भूमिका वाली “जोरा” फिल्म 8 अगस्त को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे अभिनेता रविन्द्र कुहाड ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए सीएम से आशीर्वाद लिया।

मीडिया से बातचीत में रविंद्र कुहाड़ ने बताया कि सीएम सैनी ने उनके सिनेमा उद्योग में बेहतर भविष्य की कामना की है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही बॉलीवुड में एक बार फिर हरियाणा के एक और युवक की धमाकेदार एंट्री हो जाएगी।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top