Parliament 2025 Moments; Priyanka Gandhi Akhilesh Yadav | Amit Shah | ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, VIDEO मोमेंट्स: राहुल ने मेज पर हाथ मारा, प्रियंका की स्पीच के दौरान लगे हिंदू-हिंदू के नारे; नड्डा ने खड़गे से माफी मांगी

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज लगातार दूसरे दिन बहस हुआ। राज्यसभा में बहस का पहला दिन है। - Dainik Bhaskar

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज लगातार दूसरे दिन बहस हुआ। राज्यसभा में बहस का पहला दिन है।

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई। लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे 25 लोगों को भारतीय कहते हुए सदन में एक-एक के नाम पढ़े। हर नाम के बाद सभी विपक्षी सांसद एक स्वर में ‘भारतीय’ कह रहे थे। इस दौरान सत्तापक्ष ने ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे लगाए।

राहुल गांधी ने गुस्से से मेज पर अपना हाथ मारा। गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच भी जोरदार बहस हुई। नड्डा ने कहा कि खड़गे अपना मेंटल बैलेंस खो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत माफी मांग ली। लोकसभा-राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के चुनिंदा मोमेंट्स देखिए…

1. शाह-अखिलेश भिड़े, गृह मंत्री बोले- आतंकियों के धर्म से परेशान मत होइए

अखिलेश यादव ने स्पीच के दौरान टोका तो गृह मंत्री ने उंगली दिखाते हुए उनसे बात की।

अखिलेश यादव ने स्पीच के दौरान टोका तो गृह मंत्री ने उंगली दिखाते हुए उनसे बात की।

लोकसभा में अमित शाह ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकियों को मारने की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच अखिलेश यादव खड़े होकर उन्हें टोकते हुए कहते हैं- आका तो पाकिस्तान में है। इस पर शाह ने गुस्से में कहा- पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या।

आगे शाह कहते हैं- अखिलेश जी बैठ जाइए… मैं बताता हूं आका कैसे मारे गए। आपको पूरे जवाब मिल जाएंगे। इसी बीच में अखिलेश फिर से आतंकियों के धर्म को लेकर कुछ बोलते हैं। इस पर शाह ने कहा- भाई आप (अखिलेश जी) आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।

लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई।

लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई।

2. प्रियंका ने पहलगाम में मारे गए 25 लोगों को भारतीय कहा, हिंदू-हिंदू के नारे लगे

प्रियंका मृतकों के नाम पढ़ रही थीं, तो उनके पीछे सांसद 'इंडियन' और 'भारतीय' कह रहे थे।

प्रियंका मृतकों के नाम पढ़ रही थीं, तो उनके पीछे सांसद ‘इंडियन’ और ‘भारतीय’ कह रहे थे।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा- पहलगाम हमले में 26 परिवार उजड़ गए। उनमें से 25 भारतीय थे। इस पर सरकार के सांसदों ने हंगामा करते हुए नारे लगाए कि वे सभी हिंदू थे।

इसके बाद प्रियंका ने सभी 25 लोगों के एक-एक करके नाम पढ़े। उनके पक्ष के सांसदों ने साथ-साथ में भारतीय शब्द को दोहराया। इस दौरान प्रियंका ने कहा- लोग पहलगाम में सरकार के भरोसे गए थे, लेकिन सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया।आप कितने भी ऑपरेशन कीजिए। आपने 25 भारतीयों की कोई सुरक्षा नहीं की थी।

प्रियंका ने सबसे पहले लोकसभा में कहा- सत्ता के लोग मेरे बोलने से पहले ही भाग गए।

प्रियंका ने सबसे पहले लोकसभा में कहा- सत्ता के लोग मेरे बोलने से पहले ही भाग गए।

3. ट्रांसलेटर बंद हुआ, इंग्लिश बोलने की मांग पर निशिकांत बोले- हम फिर से गुलाम हो जाएंगे

ट्रांसलेटर बंद होने पर निशिकांत दूबे ने सभापति से कहा- ये प्रॉब्लम लोकसभा की है। मेरी नहीं है।

ट्रांसलेटर बंद होने पर निशिकांत दूबे ने सभापति से कहा- ये प्रॉब्लम लोकसभा की है। मेरी नहीं है।

लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे हिंदी में बोल रहे थे। इस दौरान ट्रांसलेटर बंद हो गया। तमिलनाडु के सांसदों ने उनसे इंग्लिश में बोलने की मांग की। सभापति दिलीप सैकिया ने कहा कि कुछ टेक्निकल इशू है। इस पर निशिकांत ने कहा- ये प्रॉब्लम लोकसभा की है। मेरी नहीं है। मुझे हिंदी आती है तो मैं हिंदी में ही बोलूंगा।

निशिकांत दूबे ने विपक्षी सांसदों से कहा- आपके कहने से मैं इंग्लिश नहीं बोलूंगा न। वो विदेशी भाषा है। मुझे तमिल या बंगाली बोलने के लिए कहते, तो मुझे गर्व होगा। क्योंकि वो भारतीय भाषा है।

आपको हिंदी से क्या दिक्कत है। यही कांग्रेस और उसके सहयोगियों पार्टियों की मानसिकता है। उनको नॉर्थ इंडियन से दिक्कत है। इस देश में हिंदी बोलना गुनाह हो गया है। एक दिन पूरा का पूरा देश इंग्लैंड बन जाएगा। हम फिर से अंग्रेजों के गुलाम हो जाएंगे।

निशिंकात दूबे ने कहा कि हम फिर से अंग्रेजों के गुलाम हो जाएंगे।

निशिंकात दूबे ने कहा कि हम फिर से अंग्रेजों के गुलाम हो जाएंगे।

4. नड्डा बोले- खड़गे अपना मेंटल बैलेंस खो रहे, हंगामा हुआ तो बोले- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सरकार से कहा कि गद्दार मैं नहीं, आप लोग हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सरकार से कहा कि गद्दार मैं नहीं, आप लोग हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मैं पिछले 60 सालों से राजनीति में हूं, और सरकार में बैठे लोग मुझे और मेरे दोस्त को गद्दार कहने की हिम्मत रखते हैं। असली गद्दार आप लोग हैं, जिन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया और स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया।

खड़गे के गद्दार शब्द पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- खड़गे ने अपने पद के हिसाब से शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। वह एक सीनियर लीडर हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की, मैं उनका दर्द समझ सकता हूँ। उन्होंने (PM मोदी ने) उन्हें पिछले 11 सालों से वहां (विपक्ष में) बिठा रखा है।

नड्डा ने कहा- आप अपनी पार्टी से इतने जुड़े गए हैं कि देश का विषय गौण हो जाता है और आप मेंटल बैलेंस खोकर प्रधानमंत्री के लिए संसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। नड्डा के इतना कहते ही विपक्षी सांसद खड़े होकर हंगामा करने लगे।

खड़गे नाराज हो गए। उन्होंने कहा- उन्होंने (जेपी नड्डा) मुझे मेंटल कहा है, तो मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए आपसे माफी भी मांगता हूं। इसके बाद सदन के रिकॉर्ड से नड्डा का कमेंट हटाया गया।

नड्डा के बयान पर विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया तो उन्होंने माफी मांग ली।

नड्डा के बयान पर विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया तो उन्होंने माफी मांग ली।

5. राहुल ने गुस्से में मेज पर हाथ मारा, स्पीकर बोले- यह सदन की संपत्ति है

राहुल गांधी ने पाकिस्तान आर्मी चीफ की ट्रम्प के साथ लंच पर बोलते हुए नाराजगी दिखाई।

राहुल गांधी ने पाकिस्तान आर्मी चीफ की ट्रम्प के साथ लंच पर बोलते हुए नाराजगी दिखाई।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्पीच देते हुए कहा, ‘कभी-कभी मैं विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री की बातों से चौंक जाता हूं। वे कहते हैं कि हमने पाकिस्तान को रोका। सच में? भारत में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस बुलाया था, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं जा सकते।

राहुल ने कहा, ‘ट्रम्प सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उस असीम मुनीर को बुला रहे हैं, जिसने भारत में आतंकी घटना को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री ने उन्हें कुछ नहीं बोला।’ राहुल ने मेज पर अपना दाहिना हाथ जोर से मारते हुए कहा- प्रधानमंत्री ने पूछा क्यों नहीं कि ट्रम्प ने मुनीर को अपने ऑफिस क्यों बुलाया था।

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल से कहा- माननीय सदस्य, ये सदन की संपत्ति है। इसे मत तोड़ो। फिर राहुल ने आराम से मेज छूते हुए कहा- सॉरी सर, गलती हो गई।

ओम बिड़ला ने रोका तो राहुल ने मेज छूते हुए कहा- सॉरी सर, गलती हो गई।

ओम बिड़ला ने रोका तो राहुल ने मेज छूते हुए कहा- सॉरी सर, गलती हो गई।

………………………………………….

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राहुल बोले- दम है तो PM कहें कि ट्रम्प झूठे, वे 29 बार सीजफायर कराने का दावा कर चुके

राहुल गांधी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कहा, ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हमने रात 1.35 बजे पर पाकिस्तान को यह बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। यह एस्केलेटरी नहीं थी। अब कोई एस्केलेशन नहीं होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा में शाह बोले- पहलगाम हमले के 3 आतंकी ढेर, तीन महीने ट्रैक किया, फिर घेरकर मारा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 1 घंटा 14 मिनट बोले। उन्होंने भाषण की शुरुआत में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों ने बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया। इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top