pati patni aur panga sudesh lehri and mamta lehri | टीवी पर पहली बार पत्नी संग नजर आए सुदेश लहरी: कहा- रिश्ते में पंगे भी जरूरी, तभी तो बना रहता है प्यार


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब उनकी पत्नी किसी शो में शामिल हुई हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुदेश लहरी ने कहा कि रिश्ते में जितने पंगे होंगे, उतना ही प्यार भी बना रहेगा। हालांकि, किसी भी झगड़े से पहले पति-पत्नी के बीच का प्यार सबसे ऊपर होता है।

कॉमेडी करते-करते अब ‘पंगा’ करने क्यों आ गए?

सुदेश- अरे, पंगे होंगे तभी तो कॉमेडी होगी। पंगों के बिना कॉमेडी कहां होती है? थोड़े-बहुत पंगे तो करने ही पड़ते हैं। और सबसे खुशी की बात ये है कि इस बार पंगे हम पति-पत्नी के बीच होंगे।

घर में पंगे होते हैं या कॉमेडी?

ममता- घर में छोटे-छोटे पंगे तो होते ही रहते हैं। जहां पंगे हैं, वहीं प्यार भी होता है। हमारे बीच कोई बड़े झगड़े नहीं होते। जो भी होता है, वो बस छोटे-छोटे नोकझोंक होते हैं और वो भी प्यार का ही हिस्सा हैं।

सुदेश- कई बार ऐसा होता है कि किसी सामान को लेकर पंगा हो जाता है। जैसे मैं ममता से पूछता हूं ये चीज कहां रखी है? और बाद में पता चलता है कि वो सामान मैंने ही कहीं रख दिया था। तो ऐसे में साफ हो जाता है कि अब हम खुद ही भुलक्कड़ हो गए हैं।

जब आपने पहली बार पति, पत्नी और पंगा के बारे में सुना, तो आपका पहला विचार क्या था?

ममता- सच कहूं तो मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। मैं अक्सर लोगों से पूछती रहती थी कि यह शो कैसा है और इसमें क्या होगा। क्योंकि मैं पहली बार टीवी पर आ रही थी, तो जानना चाहती थी कि आगे क्या होने वाला है। फिर भी, मैं ज्यादा टेंशन नहीं लेती जो भी होगा, अच्छा ही होगा।

आपकी शादी को 40 साल हो चुके हैं। ऐसा क्या है जो आप दोनों के बीच झगड़े की नौबत नहीं आने देता?

ममता- हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर मैं कोई गलती करूं, तो ये चुप हो जाते हैं, और अगर ये कोई गलती करें, तो मैं चुप हो जाती हूं। यही समझदारी और सम्मान है जो हमारे प्यार को बनाए रखता है। शादी में यही सबसे जरूरी होता है एक-दूसरे को समझना और छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना।

युवाओं को आप क्या संदेश देना चाहेंगी?

सुदेश- मैं युवाओं को बस यही कहना चाहूंगी कि हमेशा प्यार और सब्र के साथ रहें। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन धैर्य रखो अच्छे दिन जरूर आते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिकता है। गुस्से को कम करो और एक-दूसरे से ज्यादा से ज्यादा प्यार करो।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top