5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के UK दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें पीएम मोदी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात काली यूनिफॉर्म में एक महिला ऑफिसर भी नजर आ रही हैं।
ये ऑफिसर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल पहली महिला SPG अदासो कपेसा हैं। अदासो वर्तमान मे SPG में डेप्यूटेशन पर सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो सशस्त्र सीमा बल यानी SSB में उत्तराखंड में तैनात थीं।

SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप भारत के प्रधानमंत्री और कुछ विशेष परिस्थितियों में पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होती है। ये एक हाइली क्वालिफाइड और ट्रेन्ड यूनिट होती है।
इसके ऑफिसर्स को बेहद कठिन शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग से गुजरना पडता है। अब तक SPG पूरी तरह मेल-डॉमिनेटेड यूनिट थी। ऐसे में अदासो कपेसा की इस विशिष्ट बल में एंट्री महिलाओं के लिए नए रास्ते खोलती है।
—————–
ये खबरें भी पढ़ें…
दिव्या देशमुख पहली भारतीय महिला चेस वर्ल्ड चैंपियन: 7 की उम्र में नेशनल चैंपियन बनीं, नंबर 1 को हराने पर मोदी ने तारीफ की, जानें पूरी प्रोफाइल

19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में हराकर ये खिताब जीता। वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ वे भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…