Police filed a 1613 page charge sheet; included 25 CCTV footage along with statements of 35 witnesses | सैफ पर हमले के मामले में 1613 पेज की चार्जशीट: करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था


मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके सतगुरु शरण अपार्टमेंट स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर का नाम शरीफुल इस्लाम है। वह फिलहाल गिरफ्त में है। - Dainik Bhaskar

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके सतगुरु शरण अपार्टमेंट स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर का नाम शरीफुल इस्लाम है। वह फिलहाल गिरफ्त में है।

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं।

सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे चाकू से हमला किया गया था। चार्जशीट में सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी बयान है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट में कहा कि घटना वाले दिन मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर रात 1 बजे घर लौटी। करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई।

नैनी ने बताया था कि जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में एक आदमी है और उसके हाथ में चाकू है। वह पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ जहांगीर के कमरे में पहुंचे और हमलावर को देखा। तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया। इस चार्जशीट में 35 गवाहों के स्टेटमेंट के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

सैफ अली केस में पुलिस को मिले अहम सबूत

  1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में कई सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया है, इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शरीफुल इस्लाम पूरे रास्ते से लेकर सैफ के अपार्टमेंट तक जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे थे, जिनमें से 25 फुटेज में शरीफुल दिखाई दे रहा है।
  2. पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी सबूत के तौर पर चार्जशीट में दर्ज किया है। फोन की लोकेशन के साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट को भी पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया। इसके अलावा पुलिस ने ये दावा किया है कि हमले के बाद आरोपी ने डेटा कॉल का इस्तेमाल कर बांग्लादेश में अपने घरवालों से बातचीत की थी।
  3. पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं।
  4. पुलिस ने चार्जशीट में क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, इसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया।
  5. चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।

15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।

आरोपी इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह विजय दास के नाम से अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था।

आरोपी इस्लाम के पास से पुलिस को बांग्लादेशी आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। वह विजय दास के नाम से अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था।

मेडिकल रिपोर्ट में 5 जगह मिले चाकू के घाव

एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।’

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ, रीढ़ के करीब था चाकू

15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोटें आई थीं। सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला था।

सैफ अली खान की ये फोटो 21 जनवरी की है। वे लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रहे हैं।

सैफ अली खान की ये फोटो 21 जनवरी की है। वे लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रहे हैं।

सैफ अली खान को हमले के 5 दिन बाद 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैफ लीलावती अस्पताल से करीब 15 मिनट में घर पहुंच गए थे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे थे। जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे थे। उनकी पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।

—————————————————–

बॉलीवुड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

सैफ अली हमला केस:पुलिस ने 1000 पेज की चार्जशीट दायर की; फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- तीनों टुकड़े एक ही चाकू के निकले

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top