Pooja Kunal held a press conference on kidnapping allegations | अपहरण के आरोपों पर पूजा-कुणाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बोले- ₹1.68 करोड़ दिए, पैसे लौटाने की बारी आई तो प्रोड्यूसर ने कॉल उठाना बंद किया

[ad_1]

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा, हाल ही में एक विवाद में फंसे हैं। दोनों पर फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने अपहरण, धोखाधड़ी और जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए। जिसके बाद अब इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को पूजा और कुणाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मामले को लेकर पूजा और कुणाल ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी और आरोपों को खारिज किया। पूजा ने कहा कि इस घटना से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।

पूजा ने कहा,

QuoteImage

हम श्याम सुंदर डे को 3 से 4 साल से जानते हैं। उन्होंने मुझे बताया था कि वह किसी व्यक्ति से 16 फिल्मों के राइट्स खरीद रहे हैं। फिर वह इन्हें किसी टीवी चैनल को बेचेंगे। इस डील की कुल कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपये थी, जिससे उन्हें लगभग 3.85 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद थी। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं किसी को इन्वेस्ट करने के लिए मना सकूं तो मुझे 50 लाख रुपये देंगे।

QuoteImage

पूजा ने आगे कहा,

QuoteImage

मैने थोड़ी कोशिश की, लेकिन मैंने कभी वादा नहीं किया था कि मैं उन्हें पैसे दूंगी। मेरे पास खुद के लिए भी पैसे नहीं थे। फिर भी उन्होंने मुझ पर दबाव डालना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जिससे वह फिल्म खरीद रहे हैं, वह उन्हें लगातार कॉल करके परेशान कर रहा है। इस स्ट्रेस के चलते मैंने दोस्तों और परिवार से पैसे उधार लेने शुरू किए। कुणाल ने भी अपने जानने वालों से मदद मांगी। हम मिलकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इंतजाम कर पाए। इस दौरान अर्जुन बिजलानी ने भी हमारी मदद की।

QuoteImage

पूजा- हमने लोन लेकर पैसे लौटाए पूजा और कुणाल ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि किसी भी हालत में उधार लिए गए पैसे लौटाएंगे। इसके लिए उन्होंने कुणाल के माता-पिता की प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लिया और सबको पैसे लौटा दिए।

जब श्याम सुंदर को लोन की जानकारी मिली, तो उन्होंने कहा कि लोन की राशि उनके प्रोडक्शन हाउस ‘शैडो फिल्म्स’ के खाते में जमा कर दी जाए, ताकि यह लगे कि यह डील के तहत हुआ है।

पूजा ने बताया,

QuoteImage

हमने 1.25 करोड़ रुपए देने का वादा किया था, लेकिन कुल मिलाकर हमने 1.68 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। जब पैसे लौटाने की बारी आई तो श्याम ने कॉल उठाना बंद कर दिया और मना तो नहीं किया लेकिन बहाने बनाने लगे। इसके बाद कई दिन हो गए, जिसके बाद में हमें कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों से उनके बारे में पता किया तो पता चला कि उन पर सेबी का केस चल रहा है और वह 2020 में जेल भी जा चुके हैं।

QuoteImage

फिर 23 मई को पूजा ने बांद्रा नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी, लेकिन उन्होंने पुलिस से कहा कि तुरंत कार्रवाई न की जाए।

पूजा ने बताया,

QuoteImage

मैं चाहती थी कि पहले श्याम से आमने-सामने बात करूं। 31 मई को हम दोनों गोवा पहुंचे। हमारे दोस्त पीयूष कोठारी भी वहां थे, लेकिन उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। वह मेरे लिए परिवार जैसे हैं। हम श्याम के साथ गोवा गए थे। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वह पैसा लौटा देंगे। उन्होंने एक विला बुक किया और हमें वहीं ठहरने को कहा। मुझे एक ऐड शूट के लिए मुंबई लौटना पड़ा। कुणाल भी वापस लौट आए क्योंकि माहौल काफी नकारात्मक हो गया था।

QuoteImage

अपहरण का आरोप बता दें कि अगले दिन पूजा को शूटिंग के दौरान कॉल आया कि श्याम की पत्नी ने उन पर अपहरण और जबरन वसूली का आरोप लगाया है।

पूजा ने बताया,

QuoteImage

मैं डर गई। पहली बार सेट पर रो पड़ी। शूटिंग रोकनी पड़ी। मुझे कुणाल की चिंता हो रही थी। मैंने मुंबई पुलिस से FIR दर्ज कराने की बात की। उधर गोवा पुलिस ने श्याम से पूछताछ की, लेकिन वह जवाब नहीं दे सके। अगले दिन मैं भी गोवा गई। पुलिस ने हमारी बात सुनी और समझा कि हम निर्दोष हैं, इसलिए हमें जाने दिया गया।

QuoteImage

पूजा ने बताया कि इस मामले से उनके करियर और परिवार दोनों पर असर पड़ा।

पूजा ने कहा,

QuoteImage

हम किसी से बदला नहीं लेना चाहते। बस हमारा मेहनत से कमाया पैसा वापस चाहिए। हमें 1.58 करोड़ रुपए अभी भी मिलने हैं। मेरे कुछ प्रोजेक्ट रुक गए हैं। झूठी खबरें फैल रही हैं कि हमें गिरफ्तार किया गया है। मेरे पिता बीमार हैं और मेरी मां को फोन आ रहे हैं कि हम जेल में हैं।

QuoteImage

वहीं, प्रेस कान्फ्रेंस में कुणाल ने कहा कि श्याम की पत्नी ने जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, उनमें उनका नंबर था। इसके बाद उन्हें लगातार कॉल्स और धमकियां मिलने लगीं।

कुणाल ने कहा, “लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। हमारे घर में छोटा बच्चा है। जब वह बड़ा होगा, तो ये सब देखेगा।”

अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने 2020 में अपने सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सह-कलाकार कुणाल वर्मा से शादी की थी।

अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने 2020 में अपने सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के सह-कलाकार कुणाल वर्मा से शादी की थी।

कुणाल ने कहा,

QuoteImage

मैं अपनी पत्नी से झगड़ रहा हूं। मैं खुद को दोष दे रहा हूं। रातों को नींद नहीं आती। मुझे एक शो में काम मिलना था लेकिन निकाल दिया गया। मैं बहुत रोया हूं। मेरे पास जो गहने थे, वे बैंक में गिरवी हैं क्योंकि मुझे ब्याज चुकाना है। दूसरा फ्लैट भी मॉर्गेज करना पड़ा। पूजा को भी कुछ प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया। मैं अपने बच्चे की तरफ देख भी नहीं पा रहा हूं। ये तीन महीने हमारे लिए बहुत बुरे रहे हैं।

QuoteImage

बता दें कि बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा के खिलाफ अपहरण कर 23 लाख रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। शिकायत श्याम की पत्नी मालबिका ने 12 जून को कोलकाता के पनाचे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। बाद में केस को गोवा ट्रांसफर कर कलंगुट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी।

श्याम सुंदर डे ने 'दुर्गो रहस्य, 'हेमंता' और 'निर्बंधमेर जोरा खुन' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

श्याम सुंदर डे ने ‘दुर्गो रहस्य, ‘हेमंता’ और ‘निर्बंधमेर जोरा खुन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, FIR में भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई थीं, जिनमें अपहरण, अवैध वसूली, चोट पहुंचाना और धमकी शामिल थीं। गोवा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए श्याम और मालबिका को 2 जुलाई को बुलाया था।

मामले में श्याम का आरोप है कि 1 से 4 जून तक उन्हें गोवा के एक विला में जबरन बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें कुणाल और कुछ अनजान लोगों ने पीटा, मोबाइल छीने और ₹64 लाख की मांग की गई। जब वह पैसे नहीं दे पाए तो उनसे 23 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। इस दौरान उन पर संपत्ति के कागजों पर दस्तखत का दबाव भी बनाया गया।

पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि वह मुश्किल समय से गुजर रही हैं और भगवान पर विश्वास करती हैं। वहीं कुणाल वर्मा ने कहा कि मीडिया में केवल एक पक्ष सामने आया है, और वह जल्द अपना पक्ष रखेंगे।

पूजा बनर्जी ने बंगाली फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम किया है।

पूजा बनर्जी ने बंगाली फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top