Popular producer Salim Akhtar passed away who gave break to rani mukherjee and tamannah | पॉपुलर प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन: 82 की उम्र में ली आखिरी सांसें, रानी मुखर्जी-तमन्ना भाटिया को दिया था पहला ब्रेक


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फूल और अंगारे, राजा की आएगी बारात, बादल और कयामत जैसी फिल्में प्रोड्यूसर कर चुके मशहूर प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को निधन हो गया है। प्रोड्यूसर बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं।

प्रोड्यूसर सलीम अख्तर बीते लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतें थीं।

उनका जनाजा आज दोपहर निकाला गया। उन्हें मुंबई के ही इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया है। वो अपने पीछे पत्नी शमा अख्तर और बेटे समाद अख्तर को छोड़ गए हैं।

रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी कई एक्ट्रेस को दिया ब्रेक

बताते चलें कि सलीम अख्तर ने साल 1997 की फिल्म राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2005 की फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से तमन्ना भाटिया को इंट्रोड्यूस किया था।

80 से 90 के दशक के बीच उन्होंने कयामत, फूल और अंगारे, आदमी जैसी बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं। ये सारी फिल्में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस आफताब पिक्चर्स के बैनर तले बनाई थीं।

पहले स्क्रीनटेस्ट में फेल हो गई थीं रानी, फिर भी प्रोड्यूसर ने दिया था मौका

बताते चलें कि सलीम खान, रानी मुखर्जी के पिता के दोस्त थे। उन्होंने ही रानी को फिल्मों में आने की सलाह दी थी। जब सलीम खान के कहने पर रानी मुखर्जी ने फिल्म राजा की आएगी बारात के लिए स्क्रीनटेस्ट दिया तो वो कुछ खास नहीं कर सकीं। रानी की मां ने उनका स्क्रीनटेस्ट देखकर प्रोड्यसूर से कहा था कि मेरी बेटी को फिल्म में मत लेना वर्ना फिल्म पिट जाएगी। इसके बावजूद प्रोड्यूसर ने रानी के टैलेंट को परखते हुए उन्हें फिल्म में साइन कर लिया था।

राजा की आएगी बारात के अलावा रानी मुखर्जी ने सलीम अख्तर के प्रोडक्शन की फिल्म बादल में भी काम किया है। इसमें उनके को-स्टार बॉबी देओल थे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top