Prime Minister Narendra Modi foreign tour controversy CM Bhagwant Mann statement vs BJP chief Sunil Jakhar statement update; Union Home Minister Amit Shah banished | पंजाब CM की PM पर टिप्पणी से बयानबाजी तेज: जाखड़ बोले-पार्लियामेंट में मान से शराब की बदबू की शिकायत हुई, अब अहंकार की बदबू आ रही – Punjab News


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है। बीजेपी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा यह दर्शाती है कि वे अब

.

सुनील जाखड़ ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “जब किसी व्यक्ति की परछाई उसके कद से बड़ी होने लगे, तो इसका मतलब है कि सूरज डूबने वाला है, और जब किसी व्यक्ति की जुबान उसकी औकात से लंबी होने लगे, तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के पतन का समय आ गया है।”

बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शब्दों की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, न कि देश के शीर्ष नेताओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

पंजाब सीएम भगवंत मान ।

पंजाब सीएम भगवंत मान ।

जाखड़ ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है, 3 पॉइंट्स में जानिए

1. शराब की बदबू आने की हुई थी शिकायत

भगवंत मान जी, जब आप मेंबर पार्लियामेंट थे, तो आपके कई साथियों ने लोकसभा स्पीकर को जाकर शिकायत की थी कि आपसे शराब की बदबू आती है। लेकिन आज जिस तरह की भाषा और तरीका आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए प्रयोग किया है, मुझे आपकी जुबान से अहंकार की बदबू आ रही है।

2.जुबान हैसियत से बड़ी होने लगी

भगवंत मान जी, आप कैसे भूल गए कि जब किसी व्यक्ति का साया या परछाई उसके कद से लंबी होने लगे, तो इसका मतलब होता है दिन ढलने वाला है। जिस व्यक्ति की जुबान उसकी हैसियत से लंबी होने लगी, तो इसका मतलब उसका अंत निकट है।

3. सीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई आप पंजाब की उस पावन धरती से हैं, जहां गुरु साहिबान और पीर पैगंबरों की धरती है। जहां खुद गुरु साहिब ने कहा था कि जो अहंकार करेगा, वह खत्म हो जाएगा। उस बात को आप कैसे भूल गए? मैं समझता हूं कि पंजाबियत के नाम पर आपने धब्बा लगाया है। आपने पंजाब सीएम के पद की गरिमा का भी हनन किया है।

क्या है सारा मामला

दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था पीएम पता नहीं कौन से देश की यात्रा पर चले जाते है। वहां पर उन उस देश का सर्वोच्च सम्मान मिल जाता है। लेकिन उन देशों की जनसंख्या पूछे तो दस हजार है।

इतने लोग यहां तो जेसीबी देखने आ जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज विधानसभा के बाहर देश के गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार तक कह डाला। जिससे बीजेपी के नेता गुस्से में है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top