9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल स्टारर फिल्म एल 2: एमपुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच हाल ही में पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रियंका चोपड़ा और उनकी फिल्म बर्फी की काफी तारीफ की है।
एसएसएमबी 29 में नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 में नजर आएंगे। इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बातचीत में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को काफी अच्छा एक्ट्रेस बताया और उनके काम की तारीफ की।

प्रियंका चोपड़ा की बर्फी को बताया पसंदीदा फिल्म
पृथ्वीराज से इस बातचीत में पूछा गया कि उनको प्रियंका की कौन-सी फिल्म सबसे पसंद है? जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मुझे उनकी फिल्मों में सबसे ज्यादा उनकी फिल्म बर्फी पसंद है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में जो काम किया गया, एक्टिंग की गई वो पिछले 25 सालों में भारतीय सिनेमा के बेस्ट काम में से एक है।

फिल्म बर्फी का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। यह फिल्म साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
प्रियंका ने ‘बर्फी’ में बहुत बढ़िया काम किया- पृथ्वीराज
पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा, फिल्म में प्रियंका का रोल मुश्किल था। ‘मैं जानता हूं कि रणबीर की एक्टिंग कमाल की थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रियंका के किरदार के बारे में रणबीर जितनी ही चर्चा हुई। बर्फी में प्रियंका ने जो किरदार निभाया, वह बहुत ही मुश्किल था। थोड़ी सी भी एक्टिंग इधर-उधर होती तो यह वाकई बहुत ही बेकार हो जाता। लेकिन प्रियंका ने ‘बर्फी’ में बहुत बढ़िया काम किया।’
अगली फिल्म में प्रियंका के साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज
पृथ्वीराज सुकुमारन के अगले प्रोजेक्ट एसएसएमबी 29 के बारे में बात करें तो, फिल्म के सेट की कई तस्वीरें और वीडियो इस महीने के शुरुआत में ऑनलाइन सामने आए थे। तस्वीरों में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और राजामौली पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। एक तस्वीर में प्रियंका एक नोट पर हस्ताक्षर करती हुई दिखाई दे रही थीं। फिल्म मेकर्स ने अभी तक फिल्म के कलाकारों के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।