43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साल 2023 की फिल्मों के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली में की गई। घोषणा के बाद कुछ कैटेगरी के विनर्स को लेकर बहस छिड़ गई है। कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार मिला। इस फिल्म को अवॉर्ड मिलने पर कई लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं।
फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उन फिल्मों की ओर ध्यान दिला रहे हैं, जिन्हें जूरी ने नकार दिया। मलयाली फैंस का कहना है कि पृथ्वीराज सुकुमारन और डायरेक्टर ब्लेसी की ‘आदुजीविथम’ उर्फ ‘द गोट लाइफ’ नजरअंदाज कर दिया गया



अब जूरी में एकमात्र मलयाली प्रतिनिधि प्रदीप नायर ने ओनमनोरमा से इस पर बात की है। ओनमनोरमा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि ब्लेसी निर्देशित फिल्म असल में पुरस्कार की दौड़ में थी, लेकिन फाइनल डिस्कशन में वो पीछे छूट गई। प्रदीप ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए ‘द केरला स्टोरी’ को चुने जाने पर आपत्ति जताई थी। प्रदीप ने कहा- ‘पैनल में एक मलयाली होने के नाते, मैंने गंभीर आपत्तियां उठाईं। मैंने सवाल किया कि केरल जैसे राज्य को बदनाम करने वाली और दुष्प्रचार का काम करने वाली फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान कैसे माना जा सकता है। मैंने अपनी चिंताएं सीधे जूरी अध्यक्ष तक भी पहुंचाईं। लेकिन जूरी मेंबर्स के बाकी सदस्यों ने तर्क दिया कि भले ही फिल्म विवादास्पद थी, लेकिन इसमें एक प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है।’

‘द गोट लाइफ’ को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में 9 अवॉर्ड मिले थे।
‘आदुजीविथम’ के बारे में प्रदीप नायर ने बताया कि जूरी के चेयरपर्सन और फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर को ब्लेसी निर्देशित फिल्म की कहानी और एक्टिंग को लेकर चिंता थी। जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने गोवा में आयोजित पिछले फिल्म समारोह में यह फिल्म देखी थी और उन्हें फिल्म के एडॉप्टेशन और एग्जीक्यूशन पर गंभीर चिंताएं थीं। उन्होंने बताया, ‘गोवारिकर और अन्य लोगों को भी लगा कि एडॉप्टेशन में नैचुरल नहीं है और परफॉर्मेंस भी प्रामाणिक नहीं लगता।’
नायर ने आगे बताया कि ‘आदुजीविथम’ को बेस्ट सिंगर और बेस्ट गीतकार के लिए भी विचार किया गया था। लेकिन, उन्होंने फिल्म के किसी भी कैटेगरी में अवॉर्ड न जीतने का कारण ‘तकनीकी चूक’ बताया। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर गाने के बोल का इंग्लिश ट्रांसलेशन सबमिट करने में असफल रहे। उनके अनुसार, फिल्म में हाकिम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता केआर गोकुल के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन उन्हें भी पुरस्कार नहीं दिया गया।
बता दें कि ‘द गोट लाइफ’ डायरेक्टर ब्लेसी की ‘आदुजीविथम’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को साल 2023 में 31 दिसंबर को सेंसर सर्टिफिकेट मिला था। इस लिहाज से ये अवॉर्ड के लिए योग्य थी। यह फिल्म, बेन्यामिन की नॉवेल पर आधारित है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब की भूमिका निभाई है, जो एक मलयाली आप्रवासी मजदूर है, जिसे सऊदी अरब में गुलाम बनाकर ले जाया जाता है।
