Pune Building Video Update; Girl Child | Nimbalkarwadi | पुणे में तीसरी मंजिल की ग्रिल से लटकी बच्ची: पड़ोसी ने बचाया, बच्ची को घर में बंद करके मां बड़ी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी


पुणे8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गुजर निंबालकरवाड़ी इलाके की सोनावणे बिल्डिंग की है। - Dainik Bhaskar

घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गुजर निंबालकरवाड़ी इलाके की सोनावणे बिल्डिंग की है।

पुणे में मंगलवार सुबह चार साल की एक बच्ची बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंसकर लटक गई। बच्ची की मां उसे गलती से घर में बंद करके बड़ी बेटी को स्कूल बस तक छोड़ने गई थी।

घर में बंद बच्ची खेलते-खेलते खिड़की के पास पहुंच गई और ग्रिल से बाहर लटक गई। उसका सिर ग्रिल में अटक गया। उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक फायर फाइटर ने बच्ची को लटकते देखा और तेजी से तीसरी मंजिल पर पहुंचे।

दरवाजा बाहर से बंद होने पर नीचे गए और बच्ची की मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने ऊपर आकर बच्ची को बचाया। घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गुजर निंबालकरवाड़ी इलाके की सोनावणे बिल्डिंग की है।

बच्ची के रेस्क्यू की 3 तस्वीरें…

बच्ची को लटकता देख पड़ोसी ऊपर आया।

बच्ची को लटकता देख पड़ोसी ऊपर आया।

उसने बच्ची को संभाला और उसे पैरों के पास से उठाया।

उसने बच्ची को संभाला और उसे पैरों के पास से उठाया।

पड़ोसी ने बच्ची को ग्रिल से निकाल लिया।

पड़ोसी ने बच्ची को ग्रिल से निकाल लिया।

पिछले साल मां के हाथ से छूटी बच्ची टीन शेड पर लटकी रही

पिछले साल तमिलनाडु में एक बच्ची को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हुआ था। घटना अवादी शहर के एक हाउसिंग अपार्टमेंट की थी। 8 माह की एक बच्ची चौथी मंजिल से मां के हाथ से छूटकर गिर गई। बच्ची दूसरी मंजिल पर धूप से बचने के लिए लगे शेड पर जा गिरी।

वह काफी देर तक शेड के किनारे पर लटकी रही। बच्ची को बचाने के लिए पड़ोसी ग्राउंड फ्लोर पर चादर तानकर खड़े रहे ताकि नीचे गिरने पर बच्ची को बचा सकें। तभी तीन आदमी पहली मंजिल की खिड़की पर आ गए। उनमें से एक आदमी खिड़की की रेलिंग पर चढ़ गया और बच्ची को बचा लिया।

————————————————-

ये खबर भी पढ़ें…

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 26 दिन बाद आई शुरुआती जांच रिपोर्ट, AAIB ने सरकार को सौंपी; फाइनल रिपोर्ट में 3 महीने लगेंगे

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे के 26 दिन बाद प्राइमरी जांच रिपोर्ट 8 जुलाई को केंद्र सरकार को सौंप दी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्राइमरी रिपोर्ट शुरुआती जांच में मिले सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top