हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना पर पंजाबी सिंगर जसपाल सिंह ढिल्लों ने दुख जताया और राधिका यादव को श्रद्धांजलि दी है। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडि
.
जिसमें पंजाबी गायक जस्सा ढिल्लों ने भावुक श्रद्धांजलि देते लिए लिखा- “RIP राधिका, तुम हमेशा कहती थीं कि ‘मैं इस जगह से बाहर निकलना चाहती हूं।’ काश तुम्हें अपनी शर्तों पर जीने और जाने का मौका मिलता। तुम इससे बेहतर की हकदार थीं। रेस्ट इजी चैंप।”

राधिका को लेकर शेयर किया गया पोस्ट।
बीते दिनों पिता ने गोलियां मारकर कर दी थी राधिका की हत्या
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना बीते गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित घर में हुई थी। पिता ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें एक राधिका के कंधे और तीन पीठ में लगीं।
एक गोली मिस हो गई। राधिका जान बचाने के लिए भागी भी, लेकिन बच नहीं सकी। हत्या के बाद पिता ने खुद बाहर आकर कहा कि उसने अपनी बेटी को मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया था।