QS World Rankings 2025 by Subject released | QS वर्ल्‍ड रैंकिंग 2025 सब्‍जेक्‍ट वाइज जारी: देश की 79 यूनिवर्सिटीज शामिल, पिछले साल से 10 ज्‍यादा; टॉप 50 में 9 भारतीय इंस्टिट्यूट्स


35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

QS वर्ल्‍ड सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इसमें भारत के 9 हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने टॉप 50 में जगह बनाई है। इस साल देश के 3 IITs, 2 IIMs और JNU की रैंक में गिरावट आई है।

IIT बॉम्‍बे और IIT खड़गपुर को इंजीनियरिंग मिनरल एंड माइनिंग सब्जेक्‍ट की लिस्‍ट में 28वां और 45वां स्‍थान मिला है। हालांकि, इन दोनों की पोजीशन पिछले साल की रैंकिंग से घटी है।

IIT दिल्‍ली, IIT बॉम्‍बे की रैंकिंग सुधरी

इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी में पिछले साल 45वीं पोजीशन पर रहे IIT दिल्‍ली और IIT बॉम्‍बे की रैंकिंग इस साल सुधरकर 26वीं और 28वीं हो गई है। इन दोनों इंस्टिट्यूट्स ने इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में भी अपनी रैंकिंग सुधारी है और टॉप 50 में जगह बनाई है।

डेवलेपमेंट एंड लेबर स्‍टडीज में JNU ने टॉप 50 में जगह बनाई है

डेवलेपमेंट एंड लेबर स्‍टडीज में JNU ने टॉप 50 में जगह बनाई है

IIM अहमदाबाद और IIM बेंगलुरू ने बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्‍टडीज में इस साल भी टॉप 50 में जगह बनाई है। हालांकि, इनकी रैंकिंग पिछले साल से गिरी है। IIM अहमदाबाद 22वें से 27वें स्‍थान पर पहुंच गया है, जबकि IIM बेंगलुरू 32वें से 40वें स्‍थान पर पहुंच गया है।

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में IIT मद्रास और डेवलेपमेंट एंड लेबर स्‍टडीज में JNU ने टॉप 50 में जगह बनाई है, मगर पिछले साल से रैंकिंग बिगड़ी है।

रैंकिंग में भारत की 79 यूनिवर्सिटीज

भारत की 79 यूनिवर्सिटीज को इस साल सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग में जगह मिली है, जो पिछले साल की तुलना में 10 ज्यादा है। इस बार भारत की यूनिवर्सिटीज को कुल 533 बार रैंकिंग में शामिल किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 25.7% ज्‍यादा है।

नई एंट्रीज के मामले में इस साल भारत 5वें नंबर पर है। भारत के ज्‍यादा केवल चीन, अमेरिका, यूके, और कोरिया की नई यूनिवर्सिटीज ही लिस्‍ट में शामिल हुई हैं। कुल एंट्रीज के मामले में भारत 12वें नंबर पर है।

भारत में कंप्यूटर साइंस और इनफॉर्मेशन सिस्टम्स सबसे पॉपुलर सब्‍जेक्‍ट बना हुआ है। इस सब्‍जेक्‍ट में भारत की एंट्रीज 28 से बढ़कर 42 हो गई हैं, जिससे यह दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है। इस सब्‍जेक्‍ट में अमेरिका (119), यूके (62) और चीन (58) ही भारत से आगे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

मॉरीशस से PM मोदी का भोजपुरी में ट्वीट: यूपी-बिहार की भाषा मॉरीशस पहुंची, भारतीय-कैरैबियन मजदूरों ने बनाया चटनी म्यूजिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन के मॉरीशस दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top