[ad_1]
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उसकी सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत का तीसरा वीडियो सामने आया है। इस बार हिमांशिका ने राधिका के घरवालों की कोई बात नहीं की, बल्कि उन लोगों को फटकार लगाई है जो सोशल मीडिया पर राधिका के पित
.
हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाला, उसमें उसने उन कमेंट्स को दिखाया है जो उसकी पिछली पोस्ट पर आए थे। उसने लिखा कि जब उसने राधिका को लेकर पहले दो वीडियो डाले, तो बहुत से पुरुषों ने सिर्फ पुरुषों का बचाव किया। हिमांशिका ने कहा कि यह सोच ठीक नहीं है क्योंकि दुनिया सिर्फ पुरुषों की नहीं है। महिलाएं भी हैं और वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहेंगी।
हम चुप नहीं बैठेंगे, पाबंदियों पर खुलकर बोलीं
हिमांशिका ने कहा कि हम चुप नहीं रहेंगे, हम बोलते रहेंगे। उसने वीडियो में लड़कियों पर लगाई जाने वाली पाबंदियों की आलोचना की। जैसे क्या पहनना है, कहां जाना है, किससे बात करनी है, कैसा व्यवहार करना है – ये सब तय करना किसी और का हक नहीं होना चाहिए। यह कोई छोटी बात नहीं बल्कि समाज की बड़ी समस्या है।
बेटों को सिखाएं सम्मान देना
वीडियो में हिमांशिका ने पुरुषों को साफ संदेश देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब पुरुष अपने पुरुष दोस्तों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाएं। मांओं को चाहिए कि वे अपने बेटों को बताएं कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। सिर्फ बेटियों को सुरक्षित रहना सिखाने से कुछ नहीं होगा, अब बेटों को सम्मान करना सिखाना होगा।
[ad_2]
Source link