वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बिहार में विपक्ष ने बुधवार यानी आज बंद बुलाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे।
.
राहुल गांधी एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले। उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित अन्य नेता मौजूद थे।
इसी दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की तो राहुल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नीचे उतार दिया गया। इसके बाद गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे।
भास्कर ने जब कन्हैया कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शन खत्म होने दीजिए, फिर बात करेंगे।’
पप्पू यादव भी राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे खड़े थे। राहुल गांधी उनके सामने से गुजरे और गाड़ी पर चढ़ गए, लेकिन उन्हें पूछा तक नहीं।
3 तस्वीरें देखिए…

पप्पू यादव गाड़ी के पास राहुल गांधी का इंतजार करते दिखे।

पप्पू यादव को पीछे छोड़ते हुए राहुल गांधी गाड़ी पर चढ़ गए।

राहुल के गाड़ी पर चढ़ने के बाद कन्हैया कुमार ने गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उतार दिया।
गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल चलते रहे कन्हैया
कन्हैया को राहुल की गाड़ी से उतारने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कन्हैया कुमार गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी से नीचे उतार रहे हैं और मंच के पास जाने से रोक रहे हैं।
सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बाद वे गाड़ी से उतर जाते हैं और फिर भीड़ के साथ ही चलने लगते हैं।

राहुल गांधी की गाड़ी पर डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, अखिलेश सिंह।
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद
बिहार में बुधवार को महागठबंधन ने चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बंद का आह्वान किया। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रोटेस्ट में शामिल हुए। कई शहरों में बिहार बंद का असर दिख रहा है।
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए। भोजपुर, जहानाबाद, दरभंगा समेत 6 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं। पटना, बेगूसराय समेत 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। पूरी खबर पढ़ें…

पुलिस ने राहुल गांधी और बाकी नेताओं को सचिवालय थाने के पास रोक लिया है।

सचिवालय थाने के बाद पुलिस बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करते महागठबंधन के नेता।

—————————————
ये खबर भी पढ़ें…
राहुल बोले- बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश:महाराष्ट्र में ऐसा कर चुके हैं

राहुल गांधी बुधवार को पटना में महागठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुए। बिहार में वोटर लिस्ट की स्क्रीनिंग को लेकर विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। यहां राहुल ने आरोप लगाया कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा- इलेक्शन कमिश्नर भाजपा और RSS नेताओं की तरह बात करते हैं। पूरी खबर पढ़ें…