Raja’s father asks his daughter-in-law – why did he kill his son? | राजा के पिता का बहू से सवाल-बेटे को क्यों मारा: मैं उसके बॉयफ्रेंड से शादी करा देता; सोनम का नार्को टेस्ट नहीं कराएगी पुलिस – Madhya Pradesh News

[ad_1]

.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी इतना कहकर हाथ जोड़ लेते हैं। वे कहते हैं- मैं अपने बेटे को याद करते हुए रोता रहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि राजा मुझे पापा..पापा.. कहकर पुकार रहा है।

राजा की हत्या 23 मई को हुई थी। उसकी लाश 2 जून को मेघालय की वाइसाडोंग की पहाड़ियों की तलहटी में मिली थी।

मेघालय पुलिस ने जब ये खुलासा किया कि राजा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही की है, तब से राजा का परिवार इसी बात का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर सोनम ने राजा की हत्या क्यों की? वह चाहती तो राजा को छोड़ सकती थी। कम से कम उनका बेटा जिंदा होता।

राजा के परिवार ने सोनम और राज समेत सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की भी मांग की है, मगर शिलॉन्ग पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है। पढ़िए, हत्या के एक महीने बाद राजा के घर में कैसा माहौल है? उसके माता-पिता और भाई क्या कह रहे हैं?

इंदौर की सहकार नगर कॉलोनी स्थित इसी मकान में राजा रघुवंशी का परिवार रहता है।

इंदौर की सहकार नगर कॉलोनी स्थित इसी मकान में राजा रघुवंशी का परिवार रहता है।

मां रोज अपने बेटे की तस्वीर साफ करती है इंदौर में सहकार नगर कॉलोनी के तीन मंजिला मकान में राजा अपने परिवार के साथ रहता था। इसी घर में 11 मई को वह सोनम को ब्याह कर लाया था। राजा के बड़े भाई सचिन बताते हैं- ये मकान राजा ने डिजाइन कराया था। एक साल पहले ही हम लोग इस मकान में शिफ्ट हुए थे। तीन भाई हैं, इसलिए तीनों के लिए अलग-अलग फ्लोर बनाए गए थे।

बेटे को खोने के बाद सबसे ज्यादा गम में राजा के माता-पिता हैं। मां उमादेवी रोज सुबह अपने सबसे छोटे बेटे की तस्वीर साफ कर उसे माला पहनाती है। रोते हुए कहती है- वो मेरा सबसे छोटा बेटा था और पूरे परिवार का लाडला था। उसे सफाई से रहना बहुत पसंद था। उसकी इसी आदत को ध्यान में रखकर रोज फोटो साफ करती हूं।

राजा की मां उमा रोजाना उसकी तस्वीर साफ करती है।

राजा की मां उमा रोजाना उसकी तस्वीर साफ करती है।

सोनम से कहा था कि तुम राजा से बात क्यों नहीं करती हो मां याद करते हुए कहती है- राजा ने एक बार ये जरूर कहा था कि मम्मी सोनम मुझसे ढंग से बात नहीं कर रही है। शादी के बाद वो मुझे क्या टाइम देगी? मुझे शादी नहीं करनी है। तब मैंने सोनम को फोन कर पूछा था कि क्या तुम्हारे पास राजा के लिए टाइम नहीं है? उसने बोला- मम्मी, मैं ऑफिस में बिजी रहती हूं। राजा ही मुझे फोन लगा ले।

मैंने कहा था- राजा फोन लगाता है तो तुम उसका जवाब नहीं देती हो। न कॉल का, न मैसेज का। वो नाराज हो रहा था। उस दिन से वह खुद राजा काे फोन लगाने लगी। शादी के बाद वह हमारे घर केवल 3 दिन रही। चौथे दिन शाम को यहां से अपने मायके रवाना हो गई। शादी के बाद 4 दिन सोनम हमारे घर रही, लेकिन हम ये नहीं समझ पाए कि उस लड़की के मन में क्या चल रहा है?

राजा ने फ्लाइट में सफर के दौरान सोनम की ये तस्वीरें खीची थीं।

राजा ने फ्लाइट में सफर के दौरान सोनम की ये तस्वीरें खीची थीं।

23 मई को राजा ने कहा था- 2 दिन में वापस आऊंगा राजा की मां से जब हमने सवाल किया कि क्या उन्हें पक्का भरोसा है कि सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई है? तो उन्होंने कहा- राजा तो सोनम के ही भरोसे पर गया था। बाकी तीन लड़कों से तो उसकी कोई पहचान ही नहीं थी। सोनम ने उसे नहीं मारा तो फिर उसके साथ गलत क्यों नहीं हुआ? राजा मारा गया तो सोनम कैसे सुरक्षित रह सकती थी?

उनसे पूछा कि क्या आपने सोनम से ये पूछा नहीं था कि वे कहां जा रहे हैं? मां ने कहा- सोनम से नहीं पूछा था, राजा से जरूर पूछा था। राजा ने बताया था कि असम और शिलॉन्ग जाएंगे। 23 मई को जिस दिन राजा की हत्या हुई, उस दिन भी मेरी उससे बात हुई थी। तब उसने कहा था कि हम रात में नोंग्रियाट में नीचे रुके थे। वहां लिविंग रूट ब्रिज देखने गए थे। मैंने पूछा था कि घर कब आओगे तो राजा ने कहा था कि 2 दिन में लौट आएंगे।

अशोक रघुवंशी कहते हैं- ऐसा महसूस होता है कि रोज रात को राजा मुझे पापा..पापा कहकर बुला रहा है।

अशोक रघुवंशी कहते हैं- ऐसा महसूस होता है कि रोज रात को राजा मुझे पापा..पापा कहकर बुला रहा है।

सोनम की मां ने बताया था कि वे अयोध्या जाएंगे राजा की मां उमा ने ये भी बताया- राज और सोनम ने मुझे नहीं बताया था कि वापस कब लौटेंगे, लेकिन सोनम की मम्मी से मेरी बात हुई थी। उनसे मैंने पूछा था कि बच्चों की वापसी की टिकट कब है? तो उन्होंने कहा था- वापसी में तो वो घूमते हुए आएंगे, इसलिए टिकट नहीं कराई है। उनका शिलॉन्ग से अयोध्या जाने का भी प्लान है।

उमा ने कहा- राजा ने उनसे ये कहा था कि जाने की टिकट सोनम ने ही कराई है। सोनम तो मायके में थी। राजा ने जाने से एक दिन पहले ही मुझे बताया था। राजा घर से अकेले गया था और सोनम अपने मायके से ही एयरपोर्ट गई थी।

​​​​​​भाभी बोली- सोनम ने हंसकर जवाब दिया था राजा के बड़े भाई सचिन की पत्नी वर्षा कहती है- सोनम का व्यवहार बहुत सामान्य था। हमें कभी नहीं लगा कि उसके मन में चोर है। अच्छे से बात करती थी, इतना जरूर था कि वो अपने मोबाइल में ज्यादा बिजी रहती थी। उसे कॉल आते थे और वो जिससे भी बात करती थी, ऐसा लगता था कि किसी ग्राहक से बात कर रही हो। चैटिंग किससे करती थी, ये नहीं पता था।

वर्षा कहती है- अभी जो बातें सामने आ रही हैं, उनसे लग रहा है कि उसने राज के लिए ही ये सब किया है। सारे सबूत राज और सोनम के खिलाफ हैं। उन दोनों ने पुलिस के सामने ये कबूल भी किया है। वर्षा शादी के दो दिन बाद यानी 13 मई की एक चैटिंग का जिक्र करते हुए कहती हैं कि उसमें सोनम कह रही है कि राजा उसके करीब आ रहा है, तो उसे दिक्कत हो रही है।

भाई ने कहा- सोनम और उसके बॉयफ्रेंड का नार्को टेस्ट हो राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने कहा- शिलॉन्ग की कोर्ट में आकाश और आनंद अपने बयान से पलट गए हैं। हमें आशंका है कि सोनम और उसका बॉयफ्रेंड भी अपने बयान से पलट सकता है। ऐसे में जरूरी है कि उनका नार्को टेस्ट किया जाए, ताकि ये पता चल सके कि हत्या की असल वजह क्या है?

सचिन कहते हैं कि अब तो ये साफ हो चुका है कि सोनम और राज के बीच प्रेम प्रसंग था।

पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने दैनिक भास्कर से कहा- सभी आरोपी पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने तमाम सबूत जुटा लिए हैं। ऐसे में आरोपियों के नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है। कुछ और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलनी बाकी है, इससे सबूत और मजबूत हो जाएंगे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोनम के लैपटॉप से भी कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, उस पर भी काम चल रहा है।

गाइड और होटल वाले करेंगे पहचान एसपी स्येम का कहना है कि सोनम और राजा रघुवंशी के अलावा विशाल,आकाश और आनंद को शिलॉन्ग में टूरिस्ट गाइड, चाय दुकान वाले और होटल वाले ने देखा था। आरोपियों की जेल में शिनाख्ती परेड भी अहम सबूत होगा। साथ ही होटल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया जाएगा।

वहीं, एक ब्लॉगर के कैमरे में सोनम, राजा रघुवंशी और तीनों आरोपी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी कैद हुए थे। यह वीडियो हत्या से ठीक पहले बना था। इसके आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जा सकती है।

ये वीडियो एक फोटोग्राफर ने शेयर किया है। इसमें सोनम और राजा डबल डेकर रूट ब्रिज से गुजरते दिख रहे हैं।

ये वीडियो एक फोटोग्राफर ने शेयर किया है। इसमें सोनम और राजा डबल डेकर रूट ब्रिज से गुजरते दिख रहे हैं।

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राज 17-18 हजार कमाने वाला, मेरी छोरी लाखों कमाती थी

सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी

गुवाहाटी में ही करने वाले थे राजा की हत्या

राजा मर्डर- सोनम बोली- मर्डर प्लान राज ने बनाया

शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे

खून से सनी जैकेट सोनम की नहीं थी:आकाश राजपूत ने पहनी थी

सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर:चीखकर कहा- मार दो इसे

3 झूठ बोलकर शक के घेरे में आई सोनम

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top