Rajasthan Beawar Garib Rath Express fire accident Sendra Railway Station | राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग: सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला, अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोका – Raipur (Pali) News

[ad_1]

शनिवर अलसुबह 3 बजे गरीब रथ के इंजन में आग लग गई। डिब्बों को अलग कर आग पर काबू पाया गया।

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर) रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई।

.

लोको पायलट को इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं दिखाई दिया था। इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे के 6 घंटे बीतने के बाद भी अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर संचालन बंद है।

ट्रेन के इंजन में आग की सूचना के बाद अजमेर से इंजीनियर और सुरक्षा की टीमें सेंदड़ा स्टेशन पहुंचीं।

ट्रेन के इंजन में आग की सूचना के बाद अजमेर से इंजीनियर और सुरक्षा की टीमें सेंदड़ा स्टेशन पहुंचीं।

तकनीकी खराबी की आशंका

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग संभवतः तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया- किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

फिलहाल रेलवे प्रशासन इंजन को हटाकर ट्रैक को साफ कराने और यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है। अधिकारियों के अनुसार- ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने में कुछ घंटे लग सकते हैं।

मुंबई-दिल्ली के बीच चलती है गरीब रथ

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top