[ad_1]
राजस्थान के चुरू में हादसे के बाद जेट में आग लग गई। इनसेट में शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु की फोटो।
राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए पायलट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) थे। वह रोहतक में देव कॉलोनी के रहने वाले थे। इस हादसे की सूचना परिवार को बुधवार को दोपहर बाद मिली।
.
शहीद पायलट लोकेंद्र के पिता जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट हैं। उन्होंने कहा कि लोकेंद्र की पत्नी सुरभि सिंधु डॉक्टर हैं। बेटे की पत्नी का भाई भी एयरफोर्स में ही सूरतगढ़ में तैनात है। उसने ही सुरभि को लोकेंद्र के शहीद होने की जानकारी दी।
परिवार के मुताबिक लोकेंद्र सिंधु एयरफोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर तैनात थे। फिलहाल परिवार इस हादसे के बाद से सदमे में है, इस वजह से वह इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर पा रहे।
बता दें कि बुधवार (9 जुलाई) को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर चुरू में हुए हादसे में जैट के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए थे। परिवार को सूचना मिली कि इसे उड़ाने वाले पायलट लोकेंद्र थे।
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले तकनीकी कारणों से पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की है।

घटनास्थल पर शव के अलग-अलग टुकड़े मिले हैं।

चूरू के राजलदेसर गांव के पास जगह-जगह प्लेन का मलबा बिखरा पड़ा है।
सूरतगढ़ से उड़ा था ट्रेनी जगुआर जेट सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह जेट टू सीटर था, ट्रेनिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने पहले विमान की गड़गड़ाहट सुनी, फिर जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। घटना के ठोस कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। घटनास्थल पर सेना का एक हेलिकॉप्टर भी पहुंचा है, इस हेलिकॉप्टर को सड़क पर लैंड कराया गया।
मोशन ग्राफिक्स में देखें हादसा कैसे हुआ..

स्थानीय लोग बोले- गिरते ही टुकड़े हो गए हादसे के चश्मदीद प्रेम सिंह ने बताया कि विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया था। जमीन पर गिरते ही विमान के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। जहां विमान गिरा, वहां गड्ढा हो गया। पेड़ भी जल गए।
**************
फाइटर जैट क्रैश से जुड़ी मेन खबर पढ़ें …
राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश:पायलट और को-पायलट की मौत, शवों के टुकड़े मिले; गांव में बिखरा प्लेन का मलबा

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link