Rajasthan NSUI Protest Update; Sachin Pilot Congress | Students Union Election | जयपुर में सचिन पायलट पर वाटर कैनन चलाई: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मोबाइल चोरी, छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन – Jaipur News


राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को NSUI ने जयपुर में प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक पर छात्र सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे।

.

NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की। पायलट पर भी वाटर कैनन चलाई। पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई

पुलिस ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 36 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के दौरान NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का मोबाइल फोन चोरी हो गया।

सभा में पायलट ने कहा- पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है। ग्रामीण इलाकों में विकास रुक चुका है। चुनाव रोकने के लिए न जाने कौनसा सलाहकार बता रहा है। यह सरकार सिर्फ सत्ता में बैठकर मजा लेना चाहती है। कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहती है।

विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा- आज एक भी छात्र पर मुकदमा लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी इसका करारा जवाब देगी। हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल करा कर ही दम लेंगे।

NSUI के प्रदर्शन की PHOTOS…

NSUI कार्यकर्ताओं ने पायलट को कंधे पर उठाया और आगे बढ़ने की कोशिश की।

NSUI कार्यकर्ताओं ने पायलट को कंधे पर उठाया और आगे बढ़ने की कोशिश की।

सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे सचिन पायलट और NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाई गई।

सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे सचिन पायलट और NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाई गई।

पुलिस ने NSUI कार्यकर्ता को इस तरह हिरासत में लिया।

पुलिस ने NSUI कार्यकर्ता को इस तरह हिरासत में लिया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।

छात्र नेताओं को कार्यकर्ता कंधे पर उठाकर सभा स्थल पर पहुंचे।

छात्र नेताओं को कार्यकर्ता कंधे पर उठाकर सभा स्थल पर पहुंचे।

एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पहुंचे।

एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पहुंचे।

विधायक अभिमन्यु पूनिया, लोकसभा प्रत्याशी और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौपड़ा और पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी सभा में पहुंचे।

विधायक अभिमन्यु पूनिया, लोकसभा प्रत्याशी और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौपड़ा और पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी सभा में पहुंचे।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए शहीद स्मारक के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग की।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए शहीद स्मारक के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग की।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top