Rajasthan School Building Collapse Tragedy Video Update | Jhalawar News | मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख-संविदा पर नौकरी मिलेगी: झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई थी, भाई-बहन का शव एक अर्थी पर – Rajasthan News

[ad_1]

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के नीचे दबकर जान गंवाने वाले सातों बच्चों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी मिलेगी। साथ ही, नए स्कूल भवनों में बनने वाले क्लास रूम (कक्षा कक्ष) का नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखा जाएगा।

.

25 जुलाई को मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया था। इसमें 21 बच्चे घायल हुए थे, जिनमें से 9 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

शनिवार सुबह 6 बच्चों का शव पिपलोदी और एक बच्चे का शव चांदपुर भीलन पहुंचा दिया गया। भाई-बहन (कान्हा और मीना) का शव एक ही अर्थी पर ले जाया गया।

झालावाड़ के SRG हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मुलाकात की थी।

शिक्षा विभाग ने स्कूल की हेड मास्टर समेत 5 टीचर को सस्पेंड कर दिया था। घटना की जिम्मेदारी के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जिम्मेदार तो मैं ही हूं।

हादसे के बाद मनोहरथाना के बुराड़ी चौराहे पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया था। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

पहले नरेश मीणा झालावाड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर हिरासत में लिया था।

उधर, पिपलोदी (झालावाड़) गांव में मातम पसरा है। आज (शनिवार) को बच्चों के शव गांव लाए जाएंगे। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चों के शव मनोहरथाना हॉस्पिटल में रखवाए गए थे।

हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 21 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 21 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है।

अब देखिए- हादसे से जुड़े PHOTOS…

गांव वालों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया था। घायल बच्चों के जूते-चप्पल बाहर ही पड़े थे।

गांव वालों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया था। घायल बच्चों के जूते-चप्पल बाहर ही पड़े थे।

रेस्क्यू करने वाले लोगों ने बताया कि कई बच्चे भारी पट्टियों के नीचे दबे हुए थे।

रेस्क्यू करने वाले लोगों ने बताया कि कई बच्चे भारी पट्टियों के नीचे दबे हुए थे।

हादसे की जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां बच्चों का सामान बिखरा मिला।

हादसे की जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां बच्चों का सामान बिखरा मिला।

जिन बच्चों को झालावाड़ हॉस्पिटल लाया गया, उनकी हालत काफी खराब थी। अधिकतर बच्चे बेहोश थे।

जिन बच्चों को झालावाड़ हॉस्पिटल लाया गया, उनकी हालत काफी खराब थी। अधिकतर बच्चे बेहोश थे।

25 जुलाई को झालावाड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

25 जुलाई को झालावाड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

25 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे में घायल बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी।

25 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे में घायल बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top