[ad_1]
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है।
.
जानकारी के अनुसार हादसे में एक क्लासरूम ढहा है। इसमें 7वीं क्लास के 35 बच्चे बैठे थे। सभी मलबे में दब गए। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बारिश के बीच ढहा कमरा, 5 मृतकों की पहचान
गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे।
अब देखिए- हादसे से जुड़े PHOTOS…

मनोरहथाना के हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर पर गंभीर चोट आई है।

हादसे के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि लगातार बारिश से बिल्डिंग जर्जर हो गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

रेस्क्यू करने वाले लोगों ने बताया कि कई बच्चे भारी पटि्टयों के नीचे दबे हुए थे। जब वे लोग स्कूल में पहुंचे तो चीख-पुकार मची हुई थी।

गांव वालों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। घायल बच्चों के जूते-चप्पल बिखरे हुए हैं।

हादसे की जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां बच्चों का सामान बिखरा मिला है।
[ad_2]
Source link