Ram Gopal Varma claims Bollywood filmmaker’s struggle to make films like Pushpa 2 | ‘पुष्पा जैसी फिल्म बॉलीवुड के बस की बात नहीं’: साउथ Vs बॉलीवुड पर बोले रामगोपाल वर्मा- साउथ इंडस्ट्री मास ऑडियंस के ज्यादा करीब


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर पुष्पा 2 जैसी फिल्में नहीं बना पाते, क्योंकि वे इस तरह के विचार नहीं रखते। लेकिन साउथ की फिल्में हमेशा अपनी अलग कहानी और सांस्कृतिक शैली के कारण दर्शकों को पसंद आती हैं, जो बॉलीवुड से काफी अलग होती हैं।

पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान रामगोपाल वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड के डायरेक्टर पुष्पा 2 जैसी फिल्में नहीं बना पाते। ऐसा नहीं है कि वे सक्षम नहीं हैं, बल्कि उनकी सोच अलग है। असली फर्क फिल्म निर्माताओं की सोच में है, न कि दर्शकों की पसंद में, क्योंकि हिंदी सिनेमा पहले मसाला फिल्मों पर आधारित था, जैसा कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों में देखा जाता है।

रामगोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन के दौर यानी 70 और 80 के दशक के बारे में बात कर रहा हूं। तब साउथ फिल्म इंडस्ट्री हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाती थी। रजनीकांत बच्चन की फिल्मों का रीमेक बनाते थे। चिरंजीवी और एनटीआर जैसे स्टार्स भी ऐसा ही कर रहे थे। लेकिन साउथ ने हिंदी सिनेमा की कला सीखी।

कुछ समय बाद म्यूजिक कंपनियां आ गईं और संगीत इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाया। इन कंपनियों ने फिल्मों में अपने गाने डालने के लिए पैसा देना शुरू किया। इसका असर ये हुआ कि एक्शन फिल्में कम होने लगीं और लगभग उसी समय अमिताभ बच्चन ने करीब पांच साल का लंबा ब्रेक लिया। इंडस्ट्री म्यूजिकल फिल्मों की ओर बढ़ने लगी, जैसे ‘मैंने प्यार किया’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और बॉलीवुड अपनी मसाला फिल्मों को भूलने लगा। लेकिन साउथ इंडस्ट्री कभी नहीं बदली। वो एक्शन और मास एंटरटेनर फिल्में बनाती रही।’

रामगोपाल वर्मा ने कहा, ‘लगभग 15-20 साल पहले बॉलीवुड में नए निर्देशक आए, जो ज्यादा शहरी और पश्चिमी सोच वाले थे। वे अंग्रेजी बोलते थे, बांद्रा जैसे इलाकों में रहते थे। उनकी सोच बहुत अलग थी। जबकि साउथ के कई निर्देशक अब भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं।’

हाल ही में की थी नई फिल्म की घोषणा

बता दें, रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ का ऐलान किया है। इस बारे में जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी थी।

————

बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें..

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा:3.72 लाख जुर्माना; 90 दिन में पैसे नहीं दिए तो सजा बढ़ेगी; गैर-जमानती वारंट जारी

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को मंगलवार (21 जनवरी) को मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top