ram kapoor speaks on allegation marketing pr team controversy | गैंगरेप वाले भद्दे कमेंट के बाद राम कपूर की सफाई: कहा- मैं दोषी हूं, लेकिन मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर राम कपूर इन दिनों चर्चा में हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने नए शो ‘मिस्ट्री’ के प्रमोशन के दौरान मार्केटिंग और पीआर टीम के सदस्यों के साथ अनुचित व्यवहार किया। इस विवाद के बाद उन्हें शो के प्रमोशन से हटा दिया गया। अब उन्होंने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

राम कपूर ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, “मुझ पर जो आरोप लगे हैं, वो सब मैंने कहा है। इसलिए हां, मैं दोषी हूं, लेकिन अपने बचाव में मैं ये कहना चाहता हूं- जब मैं ऐसे लोगों के बीच होता हूं, जिनके साथ मैं सहज महसूस करता हूं, तो मैं खुद को बिंदास बना लेता हूं। जो लोग मुझे जानते हैं और जिन्होंने मेरे साथ काम किया है, वो जानते हैं कि मैं ऐसा ही हूं और मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं होती।”

राम कपूर 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में रोल के लिए फेमस हैं।

राम कपूर ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में रोल के लिए फेमस हैं।

राम बोले कि गलत होता तो मीडिया में नहीं कहता राम कपूर ने कहा कि उस वक्त पूरी टीम मजाक के मूड में थी। अगर उन्हें लगता कि आसपास के लोग असहज हो रहे हैं, तो वे तुरंत माफी मांग लेते। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक लड़की के कपड़ों पर टिप्पणी की थी और उसे ‘डिस्ट्रैक्शन’ कहा था। इस पर सफाई देते हुए कहा, “अगर मुझे लगता कि यह गलत है, तो मैं मीडिया से भरे हॉल में ऐसा नहीं कहता। 25 साल में पहली बार मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठा है, इसलिए मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूं।”

राम कपूर ने 'मॉनसून वेडिंग' जैसी फिल्म में भी काम किया है।

राम कपूर ने ‘मॉनसून वेडिंग’ जैसी फिल्म में भी काम किया है।

राम ने कहा कि इस घटना से उन्हें एहसास हुआ कि अब समय बदल चुका है और उन्हें अपनी बातों में सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा, “अब मैं कुछ बातों के प्रति जागरूक हूं, जो उस दिन नहीं था। अब मैं अपनी पुरानी आदत में नहीं रह सकता। मेरे कहे शब्दों का मतलब किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। लेकिन टीम के सदस्य, जो मेरी उम्र से आधे हैं, नाराज हुए हैं तो ये स्वीकार्य नहीं है।”

राम ने ये भी कहा, “ये मायने नहीं रखता कि मैं क्या सोचता हूं या मीडिया क्या सही-गलत मानता है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म को कुछ बातें गलत लगीं और उनके नजरिए से वो सही था। मैं उन्हें इसके लिए दोष नहीं देता, क्योंकि हां, इससे मुझे सीख मिलेगी। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन सभी टीम मेंबर्स से माफी मांगने का रास्ता ढूंढ रहा हूं, जिन्हें उस दिन मेरी बातों से व्यक्तिगत रूप से ठेस पहुंची।”

बता दें कि हाल ही में राम कपूर को प्रमोशनल इवेंट में विवादित और भद्दे कमेंट करने के चलते अपकमिंग सीरीज मिस्ट्री के प्रमोशन से हटा दिया गया था। उन्होंने एक इवेंट के दौरान काम की तुलना भी गैंगरेप से की और साथ ही पीआर टीम की महिला की ड्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद जियो हॉटस्टार ने उन्हें प्रमोशन से दूर रखने का फैसला लिया था।

मिड डे की रिपोर्ट में जियो हॉटस्टार से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया था राम कपूर और मोना सिंह प्रमोशन के लिए मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल पहुंचे थे। यहां राम कपूर की आवाज की टोन और उनके मजाक काफी अनप्रोफेशनल थे। उन्हें बैक-टु-बैक इंटरव्यू देने थे। ऐसे में जब एक फीमेल रिपोर्टर उनके कपड़ों में माइक सेट करने पहुंची तो उन्होंने कहा कि लग रहा है कि गैंगरेप हो रहा है।

सीरीज मिस्ट्री 27 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

सीरीज मिस्ट्री 27 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट में जियो हॉटस्टार के एग्जीक्यूटिव के हवाले से ये भी बताया गया है कि जियो हॉटस्टार की पीआर टीम के साथ बातचीत के दौरान राम कपूर ने एक महिला की ड्रेस देखकर कहा था कि ये काफी डिस्ट्रैक्ट कर रही है। जियो हॉटस्टार के टीम मेंबर ने कहा था कि राम कपूर के इस तरह के भद्दे कमेंट देखकर पूरी टीम हैरान थी। उन्होंने एक मेल मेंबर से कहा था कि उस रात अगर उनकी मां को सिर दर्द का बहाना करना चाहिए था, जिससे वो पैदा नहीं होते।

टीम की शिकायत मिलने के बाद जियो हॉटस्टार की एचआर टीम ने इस विषय पर चर्चा की और ये फैसला किया था कि अब राम कपूर को सीरीज के प्रमोशन से दूर रखा जाएगा। उन्हें किसी भी प्रमोशनल एक्टिविटी में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अब प्रमोशन मोना सिंह अकेले करेंगी।

बता दें कि राम कपूर सीरीज मिस्ट्री से एक्टिंग कमबैक कर रहे हैं। ये सीरीज 27 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, जिसमें मोना सिंह भी अहम किरदार निभा रही हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top