Rape Convict Asaram Bapu Seen at Indore Hospital for Medical Checkup | इंदौर में मेडिकल चेकअप कराने पहुंचा आसाराम: डॉक्टरों ने ईको और हार्ट की जांच की, अनुयायी भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे – Indore News


आसाराम के आने की खबर सुनते ही अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए।

नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को इंदौर में दिखाई दिया। वह रेगुलर चेकअप के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचा। यहां आधे घंटे रहा। इस दौरान उसकी ईको और हार्ट से संबंधित अन्य जांचें हुईं।

.

आसाराम के अस्पताल पहुंचने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उसके अनुयायी अस्पताल पहुंच गए। वह इससे पहले 19 फरवरी को नियमित जांच कराने अस्पताल पहुंचा था।

इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आसाराम को व्हीलचेयर पर लाया गया।

इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आसाराम को व्हीलचेयर पर लाया गया।

आसाराम के आश्रम के वॉलंटियर्स ने संभाली व्यवस्था आसाराम करीब आधा घंटा अस्पताल में रहा। सफेद कुर्ते और केसरिया साफा में आसाराम कार से उतरने के बाद पूरे समय व्हील चेयर पर ही रहा। इस दौरान किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की। जांच के दौरान फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। सुरक्षा और अन्य व्यवस्था का जिम्मा आसाराम के आश्रम के वॉलंटियर्स ने संभाला। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण के बाद कुछ जांचें लिखी हैं। रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू होगा।

आसाराम की जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ी राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर आसाराम को राहत दी है। कोर्ट की डबल बेंच ने उसकी जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने यह निर्णय आसाराम की खराब सेहत और इलाज की जरूरत को ध्यान में रखकर लिया है। इसके बाद वह पहली बार गुरु पूर्णिमा पर जेल से बाहर रह पाया है। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल पहुंचे आसाराम की पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल जांचें की गई हैं।

आसाराम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

जमानत पर आसाराम इंदौर में प्रवचन दे रहा

नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम जमानत मिलने के बाद इंदौर पहुंचा। यहां कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर वह प्रवचन किया। समर्थकों से मिला और खुलकर बातचीत की। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने आश्रम के अंदर पहुंचकर यह दृश्य देखा। आसाराम का प्रवचन सुनने के लिए उसके आश्रम में एक हजार से ज्यादा लोग जुटे थे। पूरी खबर पढ़ें…

रेप का दोषी आसाराम करा रहा पंचकर्म

रेप का दोषी आसाराम इन दिनों उज्जैन आश्रम पहुंचा था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर गया था। यहां आश्रम में प्रवचन का वीडियो सामने आने के बाद महाशिवरात्रि पर्व के लिए गुपचुप तरीके से उज्जैन पहुंचा। आसाराम दो दिन से उज्जैन के आगर रोड पर शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म करवा रहा है। शनिवार दोपहर को वह व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुंचा। उसके साथ सुरक्षाकर्मी और अनुयायी नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top