15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ISRO में असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के 16 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आज यानी 1 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। कैंडिडेट्स vssc.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।

पद-
- असिस्टेंट- 2
- ड्राइवर- 10
- फायरमैन- 3
- कुक- 1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
- लाइट वेहिकल ड्राइवर- 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
- हैवी वेहिकल ड्राइवर- 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
- फायरमैन- SSLC/ SSC पास
- कुक- SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस
सैलरी :
- असिस्टेंट- 25,500- 81,100 रुपए
- लाइट वेहिकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- हैवी वेहिकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- फायरमैन- 19,900- 63,200 रुपए
- कुक- 19,900- 63,200 रुपए
एज लिमिट :
- असिस्टेंट- 18 से 28 साल
- लाइट वेहिकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- हैवी वेहिकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- फायरमैन- 18 से 25 साल
- कुक- 18 से 35 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- असिस्टेंट- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- लाइट वेहिकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- हैवी वेहिकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- फायरमैन- मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- कुक- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन :
सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
1. सरकारी नौकरी:बिहार स्वास्थ्य विभाग में 6134 पदों पर निकली भर्ती; अप्लाई करने की आज लास्ट डेट

बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग में लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। पूरी खबर पढ़ें….
खबरें और भी हैं…