Recruitment for 167 posts in Maharashtra State Co-operative Bank; Last date today, Graduate pass can apply immediately | सरकारी नौकरी: महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 167 पदों पर भर्ती; लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट पास तुरंत करें अप्लाई


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 167 Posts In Maharashtra State Co operative Bank; Last Date Today, Graduate Pass Can Apply Immediately

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC) ने ट्रेनी जूनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 6 अगस्त 2025 तय की गई है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
ट्रेनी जूनियर ऑफिसर44
ट्रेनी एसोसिएट50
ट्रेनी टायपिस्ट (एसोसिएट ग्रेड)09
ट्रेनी ड्राइवर06
ट्रेनी चपरासी58
कुल पदों की संख्या167

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं में मराठी एक सब्जेक्ट के तौर पर होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री
  • ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 32 साल

फीस :

  • ट्रेनी जूनियर ऑफिसर : 1,770 रुपए
  • अन्य सभी : 1,180 रुपए

सैलरी :

पद का नामट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंडट्रेनिंग के बाद सैलरी
ट्रेनी जूनियर ऑफिसर30, 00052,100
ट्रेनी एसोसिएट25,00034,400
ट्रेनी टायपिस्ट (एसोसिएट ग्रेड)25,00035,050
ट्रेनी ड्राइवर22,00027,700
ट्रेनी चपरासी20,00024,500

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • स्किल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाएं।
  • मेन्यू पर “करियर” विकल्प चुनें।
  • महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

महाराष्ट्र में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर भर्ती; सैलरी 1 लाख 32 हजार, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती; 10वीं, 12वीं पास को मौका, सैलरी के साथ अलाउंस भी मिलेंगे

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top