Recruitment for 6589 posts in State Bank of India; Application starts today, graduates can apply | सरकारी नौकरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 पदों पर भर्ती; आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 6589 Posts In State Bank Of India; Application Starts Today, Graduates Can Apply

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 जून से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से 5180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में घोषित किए गए हैं, जबकि 1409 पद बैकलॉग श्रेणी में शामिल हैं।

रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा, 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 1409 बैकलॉग पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैं।

राज्यवार पदों की संख्या :

  • गुजरात: 220 पद
  • आंध्र प्रदेश: 310 पद
  • कर्नाटक: 270 पद (198 बैकलॉग)
  • मध्य प्रदेश: 100 पद (37 बैकलॉग)
  • छत्तीसगढ़: 220 पद (32 बैकलॉग)
  • ओडिशा: 190 पद
  • हरियाणा: 138 पद
  • जम्मू कश्मीर: 29 पद
  • हिमाचल प्रदेश: 68 पद
  • लद्दाख यूटी: 37 पद
  • पंजाब: 178 पद
  • तमिलनाडु: 380 पद
  • तेलंगाना: 250 पद (58 बैकलॉग)
  • राजस्थान: 260 पद (27 बैकलॉग)
  • वेस्ट बंगाल: 270 पद (4 बैकलॉग)
  • अंडमान निकोबार आइसलैंड: 30 पद (2 बैकलॉग)
  • सिक्किम: 20 पद
  • उत्तर प्रदेश: 514 पद (18 बैकलॉग)
  • महाराष्ट्र: 476 पद (74 बैकलॉग)
  • गोवा: 14 पद
  • दिल्ली: 169 पद (5 बैकलॉग)
  • उत्तराखंड: 127 पद
  • अरुणाचल प्रदेश: 20 पद (36 बैकलॉग)
  • असम: 145 पद (170 बैकलॉग)
  • मणिपुर: 16 पद (17 बैकलॉग)
  • मेघालय: 32 पद (46 बैकलॉग)
  • मिजोरम: 13 पद (15 बैकलॉग)
  • नागालैंड: 22 पद (31 बैकलॉग)
  • त्रिपुरा: 22 पद (28 बैकलॉग)
  • बिहार: 260 पद
  • झारखंड: 130 पद
  • केरल: 247 पद (12 बैकलॉग)
  • लक्षद्वीप: 3 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 28 साल
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
  • उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

प्रीलिम्स एग्जाम

मेन्स एग्जाम

मेन्स एग्जाम पास करने के बाद, यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा में उस राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है तो उसे उस भाषा में लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी देना होगा

सैलरी :

26730 – 64480 रुपए प्रतिमाह

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
  • एससी, एसटी, अन्य आरक्षित श्रेणी : नि:शुल्क

एग्जाम पैटर्न :

प्रीलिम्स एग्जाम :

  • यह एग्जाम एक घंटे की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े कुल 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
  • इंग्लिश सेक्शन में 30 अंक, जबकि न्यूमेरिकल और रीजनिंग सेक्शन में 35-35 अंक तय किए गए हैं।
  • हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का अलग-अलग समय मिलेगा।

मेन्स एग्जाम :

  • यह एग्जाम 2 घंटे 40 मिनट की होगी।
  • इसमें 190 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा 200 अंकों की होगी।
  • इसमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे।
  • प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी।
  • हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

DSSSB ने 615 पदों पर निकाली भर्ती; फीस 100 रुपए, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने नायब तहसीलदार, असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

राजस्थान में असिस्टेंट स्टैटिकल के 64 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, एग्जाम और इंटरव्यू से सिलेक्शन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट स्टैटिकल के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top