Recruitment for 69 posts in Central Pollution Control Board; Vacancy for 54 posts in NIT Patna; Action taken against school for charging arbitrary fees | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 69 भर्ती; NIT पटना में 54 वैकेंसी; मनमानी फीस वसूलने को लेकर स्कूल पर कार्रवाई


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 69 Posts In Central Pollution Control Board; Vacancy For 54 Posts In NIT Patna; Action Taken Against School For Charging Arbitrary Fees

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 69 पदों पर भर्ती और NIT पटना में 54 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात अनुसूचित जातियों के रिजर्वेशन का सब-कैटेगाराइजेशन करने वाले पहले राज्य की और टॉप स्टोरी में जानकारी मनमानी फीस वसूल रहे दिल्ली के स्कूल पर कार्रवाई की।

करेंट अफेयर्स

1. तेलंगाना SC रिजर्वेशन का सब-कैटेगराइजेशन करने वाला पहला राज्य बना 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति (SC) आरक्षण के सब-कैटेगाराइजेशन को लागू करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया। राज्य सरकार ने 59 उप-जातियों को 3 समूहों में बांटा है। इसे डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर लागू किया गया।

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने अनुसूचित जातियों के रिजर्वेशन का सब-कैटेगाराइजेशन करने की जानकारी दी।

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने अनुसूचित जातियों के रिजर्वेशन का सब-कैटेगाराइजेशन करने की जानकारी दी।

  • दरअसल, तेलंगाना सरकार ने अक्टूबर 2024 में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज शमीम अख्तर की अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन किया था।
  • इस कमीशन ने SC समुदाय की 59 जातियों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 15 प्रतिशत के कुल आरक्षण के लिए 3 वर्गों (वर्ग I, वर्ग II और वर्ग III) में बांटने की सिफारिश की थी।
  • इस कानून को लागू करने से पहले रविवार, 13 अप्रैल को सचिवालय में कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई।
  • फिर, सिफारिश को 8 अप्रैल को तेलंगाना के राज्यपाल की मंजूरी मिली थी, जिसके बाद 14 अप्रैल को इसे लागू किया गया है।
  • SC वर्ग को पहले की तरह 15% ही आरक्षण मिलेगा, लेकिन अब इसे अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।

2. पहली बार 6 महिलाओं ने एक साथ स्पेस की सैर की

14 अप्रैल को पहली बार 6 महिलाओं ने स्पेस की सैर की। इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी और अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल थी।

रॉकेट ने शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा।

रॉकेट ने शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा।

  • कैटी पेरी और लॉरेन के अलावा टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी अंतरिक्ष की सैर पर गई थीं।
  • अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से ये यात्रा पूरी हुई।
  • इस दौरान रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया।
  • 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला ये पहला ऑल विमेन क्रू है। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी।
  • ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में 11 मिनट सैर करने की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए है।
  • ये मिशन जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में साइंटिस्ट सहित अन्य 69 पदों पर भर्ती

भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ग्रुप A, B और C कैटेगरी के तहत 69 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं /12वीं/इंजीनियर/टेक्नोलॉजी/लॉ/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री
  • पद के अनुसार अनुभव और टाइपिंग स्पीड

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 35 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • पद के अनुसार 18,000 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

फीस :

  • दो घंटे की परीक्षा के लिए 1000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
  • एक घंटे की परीक्षा में 500 रुपए फीस देना होगी।
  • एससी/एसटी/महिला/एक्स सर्विसमैन को फीस में छूट दी गई है। लेकिन उन्हें दो घंटे की परीक्षा के लिए 250 रुपए और एक घंटे की परीक्षा के लिए 150 रुपए फीस देना होगी।

2. NIT पटना में फैकल्टी के 54 पोस्ट पर वैकेंसी

NIT पटना में फैकल्टी के 54 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड – 230
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड – 110
एसोसिएट प्रोफेसर8
प्रोफेसर6

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री
  • इंजीनियरिंग में B.Tech/BE/BS या इंटीग्रेटेड यूजी, पीजी की डिग्री
  • संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री
  • प्रीवियस डिग्री में 60% मार्क्स जरूरी
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से रिसर्च का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्रायोरिटी दी जाएगी

एज लिमिट :

  • जारी नहीं

सैलरी :

  • असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड – 2 : 70,900 रुपए प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड – 1 : 1,01,500 रुपए प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 1,39,600 रुपए प्रतिमाह
  • प्रोफेसर : 1,59,100 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • प्रजेंटेशन
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. दिल्ली में 15 दिवसीय एजुकेशनल इनिशिएटिव की घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक 15 दिवसीय शैक्षणिक पहल की घोषणा की है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 15 दिवसीय शैक्षणिक पहल की घोषणा की।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 15 दिवसीय शैक्षणिक पहल की घोषणा की।

इस पहल का उद्देश्य स्कूल के छात्रों को भारतीय संविधान के निर्माता के जीवन और विरासत के बारे में जानकारी देना है। इसके तहत छात्रों को डॉ. अंबेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा पर भी ले जाया जाएगा। छात्रों को अलीपुर रोड पर स्थित उनके ‘समाधि स्थल’ और 15 जनपथ पर मौजूद डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर भी ले जाया जाएगा।

2. 15 अप्रैल को नहीं जारी होगा UP बोर्ड रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 15 अप्रैल को UP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की खबर को खारिज किया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर यह अफवाह फैली थी कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 अप्रैल को घोषित होंगे।

UP बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने एक नोटिस जारी कर इस सूचना को गलत और भ्रामक बताया है।

UP बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने एक नोटिस जारी कर इस सूचना को गलत और भ्रामक बताया है।

बोर्ड ने ये स्पष्ट किया कि रिजल्ट की सही तारीख और समय की जानकारी upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर पर दी जाएगी।

3. मनमानी फीस वसूल रहे दिल्ली के स्कूल पर कार्रवाई का आदेश

दिल्ली मुख्यमंत्री ने आज, 15 अप्रैल को मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल द्वारा गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत का संज्ञान लिया। फिर उन्होंने संबंधित डिपार्टमेंट को कॉल करके आदेश दिया कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को सचिवालय बुलाकर फौरन रजिस्ट्रेशन खत्म करें।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया, जिसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने इस विषय पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कड़ी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top