Recruitment for 9970 posts of Assistant Loco Pilot in Railways, 1500 vacancies in GSIRC, Bihar Board result released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेलवे असिस्‍टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती, GSIRC में 1500 वैकेंसी; बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 9970 Posts Of Assistant Loco Pilot In Railways, 1500 Vacancies In GSIRC, Bihar Board Result Released

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार आज टॉप जॉब्स में रेलवे में 9970 पदों पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी इंडिया-तंजानिया युद्धाभ्‍यास की और टॉप स्टोरी में बात स्टूडेंट्स सुसाइड को रोकने के लिए टास्क फोर्स की घोषणा की।

करेंट अफेयर्स

1. इंडियन नेवी अफ्रीकी महाद्वीप के साथ मिलकर युद्धाभ्यास करेगी

इंडियन नेवी अगले महीने अफ्रीकी नेशंस के साथ अपने रक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए कई अफ्रीकी देशों के साथ एक मेगा युद्धाभ्यास करेगी।

पीएम मोदी ने हाल ही में मॉरीशस की अपनी यात्रा के दौरान ग्लोबल साउथ के साथ भारत के जुड़ाव के लिए इस पर बात की थी।

नेवी वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने कहा कि इंडियन नेवी और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स अप्रैल में तंजानिया के दार-एस-सलाम में AIKEYME अभ्यास होगा।

भारत और अफ्रीका समुद्री सुरक्षा खतरों जैसे कि समुद्री डकैती, तस्करी सहित अवैध गतिविधियों और अप्रतिबंधित मछली पकड़ने को रोकने में सहयोग करेंगे।

भारत और अफ्रीका समुद्री सुरक्षा खतरों जैसे कि समुद्री डकैती, तस्करी सहित अवैध गतिविधियों और अप्रतिबंधित मछली पकड़ने को रोकने में सहयोग करेंगे।

2. ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 24 मार्च को कहा कि वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाएंगे। इससे चीन और भारत सहित एशियाई बाजार पर असर डालेगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा, कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदता है,उसे हमारे देश के साथ होने वाले किसी भी व्यापार पर अमेरिका को 25% टैरिफ देना होगा। ये टैरिफ 2 अप्रैल से लगाया जाएगा।

भारत कच्चे तेल का टॉप बायर है। साल 2024 में, भारत ने वेनेजुएला से लगभग 22 मिलियन बैरल तेल का आयात किया था, जो देश के कुल कच्चे तेल की खरीद का 1.5 प्रतिशत था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1.रेलवे ने सहायक लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन​​​​​​

रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 9970 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास
  • संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 33 साल
  • रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • साइकोलॉजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

लेवल 2 के अनुसार 19,900/- रुपए प्रतिमाह

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
  • उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

2. गुजरा GSERC में भर्ती

गुजरात राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा कर्मचारी भर्ती चयन समिति (जीएसईआरसी) ने विकलांगों के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gserc.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (शिक्षण सहायक) : 48 पद
  • ग्रांट इन एड हायर सेकेंडरी स्कूल (शिक्षण सहायक) : 623 पद
  • गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल (शिक्षण सहायक) : 86 पद
  • ग्रांट इन एड सेकेंडरी स्कूल (शिक्षण सहायक) : 759 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

जारी नहीं

एज लिमिट :

अधिकतम 37 साल

सैलरी :

GSERC नियमों के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1.सुसाइड रोकने के लिए नेशनल टास्क फोर्स (NTF) होगा शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्कोर बेस्ड एजुकेशन सिस्टम में परफॉर्म करने का प्रेशर और टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में लिमिटेड सीटों के लिए बढ़ते कॉम्पीटिशन के चलते स्टूडेंट्स में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। ये फैसला IIT दिल्ली में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स की आत्महत्या से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान आया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने जनवरी 2024 में पुलिस को FIR दर्ज करने से मना कर दिया था, जिसके खिलाफ छात्रों के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि परिवार की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की जाए और मामले की जांच की जाए।

जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा- यूनिवर्सिटीज न केवल लर्निंग सेंटर बनें, बल्कि स्टूडेंट्स के कल्याण और विकास के लिए जिम्मेदार संस्थान की भूमिका भी निभाएं।

बेंच ने आगे कहा कि अगर वे ऐसा करने में नाकाम रहती हैं, तो शिक्षा का असली उद्देश्य अधूरा रह जाएगा।

2.बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज BSEB की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर राज्य शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया। दोपहर 1:15 रिजल्ट जारी किया गया।

बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम में इस साल 6,41,847 छात्राओं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 86.5% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस में 89.59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस साल बोर्ड का रिजल्ट करीब 1% से गिरा है।

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स

1. अंकिता कुमारी- 94.6%

2. शाकिब शाह- 94.6%

3. अनुष्का कुमारी- 94.2%

4. रुकैया फातिमा- 94.2%

5. अर्चना मिश्रा- 93.6%

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स

1. रौशनी कुमारी- 95%

2. अंतरा खुशी- 94.6%

3. सृष्टि कुमारी- 94.2%

4. निशांत राज- 94.2%

5. निधि शर्मा- 94%

साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

1. प्रिया जायसवाल- 96.8%

2. आकाश कुमार- 96%

3. रवि कुमार- 95.6%

4. अनुप्रिया- 95.4%

5. प्रशांत कुमार- 95.4%

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top